तीन देशों की यात्रा कर भारत लौटे नरेंद्र मोदी, गुजरात का करेंगे दौरा

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
तीन देशों की यात्रा कर भारत लौटे नरेंद्र मोदी, गुजरात का करेंगे दौराप्रधानमंत्री मोदी तीन देशों की यात्रा के बाद भारत लौट।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों- पुर्तगाल, अमेरिका और नीदरलैंड का दौरा पूरा करने के बाद स्वदेश लौट आए हैं। एक संक्षिप्त दौरे के तहत मंगलवार को दिन में पहुंचे मोदी ने नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रुत्ते से बातचीत की। उन्होंने यहां भारतीय समुदाय को भी संबोधित किया।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्विटर पर लिखा, 'तीन देशों - पुर्तगाल, अमेरिका और नीदरलैंड में कई कार्यक्रमों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के लिए रवाना हुए।' इससे पहले मोदी ने कहा कि भारत जल्द ही नीदरलैंड के पासपोर्ट धारकों को पांच साल का व्यापार एवं पर्यटक वीजा देने पर फैसला करेगा।

उन्होंने नीदरलैंड की एक दिन की अपनी यात्रा पूरी करने से ठीक पहले यहां भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए यह घोषणा की। नीदरलैंड में ब्रिटेन के बाद भारतीय मूल के लोगों की सबसे बड़ी आबादी है।

नीदरलैंड में तीन हजार भारतीयों को किया संबोधित

प्रधानमंत्री ने 'मोदी मोदी' के नारे के बीच करीब 3,000 लोगों की सभा को संबोधित करते हुए अपने घंटे भर के भाषण में बैंकिंग, उर्जा, डिजिटलीकरण जैसे क्षेत्रों में अपनी सरकार द्वारा की गयी पहलों का उल्लेख किया और अंतरिक्ष, स्वास्थ्य सेवा तथा स्वच्छता जैसे क्षेत्रों में की गयी प्रगति के बारे में बात की।

प्रधानमंत्री के आगमन से पहले गुजरात सरकार ने सुरक्षा समीक्षा बैठक की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गुरुवार से होने वाली दो दिवसीय गुजरात यात्रा से पहले राज्य सरकार ने सुरक्षा संबंधी समीक्षा बैठक की। गुजरात के गृह राज्य मंत्री प्रदीपसिंह जडेजा ने राजकोट के जिलाधिकारी, शहर पुलिस आयुक्त और राजकोट के नगर आयुक्त के साथ समीक्षा बैठक की।

गुजरात में 18 हजार दिव्यांगों को देंगे उपकरण

प्रदीपसिंह जडेजा ने कहा, 'प्रधानमंत्री 29 जून को यहां रेस कोर्स मैदान में आयोजित भव्य समारोह में 18,000 से ज्यादा दिव्यांगों को 35 करोड़ रुपये कीमत की सहायता और उपकरण देंगे। लाभाथर्यिों की संख्या के आधार पर यह देश का सबसे बड़ा शिविर होगा।' पीआईबी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, सामाजिक अधिकारिता शिविर में 18,430 लाभार्थी हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री मोदी नर्मदा की जल का स्वागत करने आजी बांध पहुंचेंगे।

               

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.