आरुषि की मां नुपुर तलवार की जेल में लिखी गई कविता, आरुषि - सुबह की पहली किरण

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
आरुषि की मां नुपुर तलवार की जेल में लिखी गई कविता, आरुषि - सुबह की पहली किरणआरुषि मर्डर केस।

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आज आरुषि मर्डर केस पर फैसला सुनाया जिसमें आरुषी के माता-पिता को निर्दोष पाया और उन्हें बरी करने के आदेश दे दिये हैं। आरुषि के माता-पिता जिस वक्त जेल में बंद थे उस दौरान आरुषि की मां नुपुर तलवार ने एक कविता लिखी थी, जिसमें बेटी खोने का दर्द साफ झलकता है। नुपुर द्वारा जेल में लिखी इस कविता को वरिष्ट पत्रकार वर्तिका नंदा ने अपनी किताब 'तिनका तिनका डासना' में प्रकाशित किया है।

नूपुर तलवार द्वारा लिखी कविता

आरुषि - सुबह की पहली किरण

पहली किरण भोर की मेरी

जब आई मेरी दुनिया में गीत बनी वो जीवन की

बनी इबादत का हिस्सा वो

और ज्योति मेरे मन की

वो उजियारा थी जीवन की

उसको छीना हत्यारों ने

अंधियारा बन गई जिंदगी

लुट गई सारी खुशियां वो मेरी

सपने रह गए अधूरे

सिर्फ बची हैं यादें

धन्य हुई तुमको पाकर पर ,रही अधूरी सब बातें

जहां भी हो तुम्हें मिले शांति

एक मां की यह है प्रार्थना

आभारी हूं तेरे प्यार की

अब तू ही है मेरी साधना

करती हूं तेरी पूजा

तू ही मूरत मेरे मन की

ये भी पढ़ें -

बेगम अख़्तर : तुम्हें याद हो के न याद हो

क़िस्सा मुख़्तसर : जॉन एलिया ने बताए अपने ख़ास दोस्त के क़िस्से

फ़िराक़ गोरखपुरी का क़िस्सा मुख़्तसर

वो सुबह जिसने संपूर्ण सिंह कालरा को ‘गुलज़ार’ बना दिया

कथाकार प्रेमचंद पर विशेष : 87 साल पुराने ख़त , लगता है कल लिखे गए

      

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.