11वीं के छात्र ने ही की थी प्रद्युम्न की हत्या: सीबीआई

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
11वीं के छात्र ने ही की थी प्रद्युम्न की हत्या: सीबीआईप्रद्युम्न की हत्या मामले में एक नया मोड़ आया है।

लखनऊ। गुरुग्राम के रायन इंटरनेशनल स्कूल में प्रद्युम्न की हत्या मामले में एक नया मोड़ आया है। मामले की जांच कर रही सीबीआई टीम ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है क‌ि प्रद्युम्न की हत्या उसी के स्कूल के 11वीं के छात्र ने की है।सीबीआई ने आरोपी छात्र को ग‌िरफ्तार कर ल‌िया है। सीबीआई के प्रवक्ता अभ‌िषेक दलाल का कहना है क‌ि आरोपी छात्र ने प्रद्युम्न की स‌िर्फ इसल‌िए हत्या कर दी ताक‌ि स्कूल में पीटीएम और परीक्षा ना हो।

गौरतलब है क‌ि इस घटना में सबसे पहले स्कूल के बस कंडक्टर को आरोपी बनाया गया था।अभिषेक दयाल ने जानकारी दी कि इस बच्चे को सभी सांइट‌िफिक सबूतों का अध्ययन करने के बाद गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को आईपीसी की धारा 302(हत्या) और 25 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है।उन्होंने बताया क‌ि सीबीआई इस छात्र से 4-5 बार पूछताछ कर चुकी है।

ये भी पढ़ें- गुरूग्राम: रेयान इंटरनेशनल स्कूल में यौन शोषण के बाद बच्चे की हत्या करने वाला आरोपी कंडक्टर गिरफ्तार

सीबीआई छात्र को जुवेनाइल कोर्ट में पेश कर पूछताछ के ल‌िए उसकी रिमांड मांगेगी। बताया जा रहा है क‌ि आरोपी छात्र की मानस‌िक हालत ठीक नहीं है और उसका इलाज भी लगभग एक साल से चल रहा है।सीबीआई का कहना है क‌ि आरोपी छात्र स्कूल में चाकू लेकर आया था। हत्या से एक द‌िन पहले वह कुछ छात्रों से ये भी कहता सुना गया था क‌ि कल स्कूल बंद रहेगा।

ये भी पढ़ें- गुरूग्राम: अभिभावक के दबाव के चलते रेयान इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल को किया गया निलंबित

वहीं सीबीआई ने प्रद्युम्न के साथ यौन शोषण की बात से ‌इंकार क‌िया है।वहीं प्रद्युम्न के पिता वरुण ठाकुर ने कहा है कि उनका शक सही न‌िकला, उन्होंने कहा था क‌ि इस हत्या में कंडक्टर नहीं कोई और है। उन्होंने कहा कि उन्हें सीबीआई पर पूरा भरोसा है कि वो उनके बेटे के हत्यारों तक जरूर पहुंचेगी।

खेती और रोजमर्रा की जिंदगी में काम आने वाली मशीनों और जुगाड़ के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.