जीसैट-9 की सफल प्रक्षेपण पर बोले प्रधानमंत्री, दो साल पहले जो वादा किया था वो पूरा हुआ है

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
जीसैट-9 की सफल प्रक्षेपण  पर बोले प्रधानमंत्री, दो साल पहले जो वादा किया था वो पूरा हुआ हैवीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सार्क देशों के राष्ट्र अध्यक्षों को संबोधित करते प्रधानमंत्री मोदी 

नई दिल्ली। सार्क देशों से संवाद मजबूत करने के लिए भारत ने आज श्रीहरिकोटा स्पेस स्टेशन से जी-सैट-9 सैटेलाइट का प्रक्षेपण किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सार्क देशों के राष्ट्राध्यक्षों को बधाई देते हुए इसे भारत की ओर से सार्क देशों को तोहफा बताया।

इस मौके पर प्रधानमंत्री ने संबोधित करते हुए कहा, ‘दो साल पहले भारत ने एक वादा किया था, एडवांस टेक्नोलॉजी के जरिए अपने क्षेत्र के लोगों की उन्नति का, ये प्रक्षेपण उस वादे की पूर्ति है।’

इस दौरान नेपाल, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, श्रीलंका और भूटान के राष्ट्रीय अध्यक्ष इसमें शामिल रहे।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘दक्षिण एशिया के लिए ऐतिहासिक दिन है इसके लॉन्चिंग के साथ हमने अपनी साझेदारी को सबसे उन्नत बनाने के लिए एक यात्रा शुरू की है।’

प्रधानमंत्री ने कहा कि हम सभी का साथ आना अडिग संकल्प का संकेत है जिसके जरिए हम अपने क्षेत्र के लोगों को आगे लाने के लिए काम करेंगे। हम दक्षिणी एथियाई देश एक परिवार की तरह है, हम अपने क्षेत्र के लोगों की शांति, उन्नति, समृद्धि के लिए साथ आए हैं।

प्रधानमंत्री ने इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए कहा कि सैटेलाइट से सार्क देशों को फायदा होगा। सभी देशों के बीच मजबूत करने के लिए यह एक पहल है।

        

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.