बजट से पहले अर्थशास्त्रियों के साथ PM नरेंद्र मोदी की बैठक

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
बजट से पहले अर्थशास्त्रियों के साथ PM नरेंद्र मोदी की बैठक

नई दिल्‍ली/लखनऊ। आम बजट-2019 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देश के 40 अर्थशास्त्रियों और एक्सपर्ट के साथ मीटिंग की। इस मीटिंग का एजेंडा "Economic Policy – The Road Ahead" था। बैठक का आयोजन नीति आयोग ने किया था।

इस बैठक में अर्थशास्‍त्रियों ने अर्थव्‍यवस्‍था को लेकर अपनी राय पीएम मोदी से साझा की। उन्‍होंने 5 अहम मुद्दों पर अपनी राय दी जिसमें मैक्रो इकोनॉमी और रोजगार, कृषि और जल संसाधन, निर्यात, शिक्षा और स्वास्थ्य शामिल रहे। विशेषज्ञों ने रोजगार, निर्यात और कृषि सेक्टर की समस्याओं के मद्देनजर पीएम को अहम सुझाव पेश किए।

यह बैठक इसलिए भी अहम है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 5 जुलाई को नरेंद्र मोदी सरकार की दूसरी पारी का पहला बजट पेश करेंगी। माना जा रहा है कि इस बैठक में मिली राय का असर बजट में भी देखने को मिल सकता है।

हाल ही में प्रधानमंत्री ने नीति आयोग की बैठक में 2024 तक देश की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर तक करने का लक्ष्य रखा था। इसके लिए उन्होंने राज्यों से पूरी क्षमता के साथ काम करने को कहा था।

देश की जीडीपी पांच साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंचकर 2018-19 में 6.8 प्रतिशत पर पहुंच चुकी है। जनवरी-मार्च की तिमाही में विकास दर 5 साल के न्यूनतम स्तर पर जाकर 5.8 पर पहुंच गया है। यह सब चुनौतियां हैं जिससे मोदी सरकार को निपटना है। ऐसे में इस बैठक में इन मुद्दों पर भी चर्चा हुई होगी।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.