उत्तर प्रदेश में मैनपुरी जिले के पास डबल डेकर बस पलटी, 17 की मौत 35 घायल

हादसा तब हुआ जब एक तेज रफ्तार वोल्वो बस डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। घायलों को सैफई और मैनपुरी के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
उत्तर प्रदेश में मैनपुरी जिले के पास डबल डेकर बस पलटी, 17 की मौत 35 घायल

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में बुधवार सुबह हुए एक सड़क हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई है, लगभग 35 लोगों के घायल होने का समाचार है। यह हादसा तब हुआ जब एक तेज रफ्तार डबल डेकर बस डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। घायलों को सैफई और मैनपुरी के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यात्रियों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। योगी ने मृतकों के आश्रितों को 2-2 लाख रुपए और गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। उन्होंने घायलों का समुचित इलाज कराने के भी निर्देश दिए हैं।



यात्रियों से मिली जानकारी के मुताबिक, यूपी 76 के 7275 नंबर की एक निजी डबल डेकर बस जयपुर से दैनिक यात्रियों को लेकर रात 10 बजे जयपुर से चली थी। उसे कन्नौज के गुरसहायगंज जाना था। करीब 90 यात्रियों से भरी बस उस समय डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जब चालक को नींद आ गई। दुघर्टना थानाक्षेत्र दन्नाहर में कीरतपुर गांव के पास हुई है। आसपास के लोगों ने तुरंत थाना पुलिस को सूचना देकर बचाव कार्य शुरू कराया। इसके बाद कई थानों की फोर्स और करीब 12 एंबुलेंस मौके पर पहुंचकर शवों और घायलों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचीं। घायलों का इलाज जारी है।

मैनपुरी के एडिशनल एसपी ओम प्रकाश सिंह ने बताया, " दुर्घटना जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर मैनपुरी-इटावा रोड़ पर हई। हादसे में बस ड्राइवर का पैर कट गया है उसका सैफई के अस्पताल में इलाज चल रहा है।

मृतकों की सूची-

1-डिंपी (25) पत्नी अजय सिंह निवासी भरतपुर राजस्थान

2- मो. आजाद (27) पुत्र सर्फुद्दीन निवासी ओशोर खटिया, कन्नौज

3- शाहरुख (25) पुत्र कुतुबुद्दीन निवासी बाबनझाला, मुजफ्फरपुर, बिल्हौर, कानपुर

4- भुल्ली (23) पुत्र जमील निवासी ककुअन, कन्नौज

5- ज्ञानेंद्र (24) सुम्मेर सिंह निवासी पालपुर छिबरामऊ, कन्नौज

6- प्रदीप (18) पुत्र रामनाथ सिंह निवासी पालपुर, छिबरामऊ, कन्नौज

7- नंदन (22) पुत्र वीरपाल पालपुर, छिबरामऊ

बाकी शवों की शिनाख्त की जा रही है।

हादसे में घायलों की सूची-

1- मुकुल (22)

2- चरन सिंह (58) पुत्र नत्थूलाल निवासी जेल चौराहा, कोतवाली मैनपुरी

3- मुन्नी देवी पत्नी राम भक्त निवासी बोरखोलिया, मीरापुर फर्रुखाबाद

4- नंदन (15) पुत्र अज्ञात, निवासी अज्ञात

5- रिजवान (30) पुत्र रफीक निवासी हीलपुर, कानपुर

6- मुकुल (22) पुत्र विजय कुमार निवासी फतेहगढ़, फर्रुखाबाद

7- आदिल (18) पुत्र मुन्ने खां निवासी गुरसहायगंज, कन्नौज

8- कुंदन (19) पुत्र हरिकिशन निवासी गुरसहायगंज, कन्नौज

9- हरिकिशन (37) पुत्र लालाराम निवासी गुरसहायगंज, कन्नौज

10- सुनीता (30) पत्नी हरिकिशन निवासी गुरसहायगंज, कन्नौज

11- रचना मिश्रा (30) पत्नी करन मिश्रा निवासी खटराना, फर्रुखाबाद

12- तजीर (25) पुत्र फहीम निवासी खलोकपुरा, फर्रुखाबाद

13- मोहम्मद हसन (27) पुत्र साजुद्दीन निवासी गुरसहायगंज, कन्नौज

14- रघुराज (35) पुत्र वीर निवासी मंडी समिति आगरा

15- अफरोज (50) निवासी तालगांव, कन्नौज

(इनपुट अजय मिश्रा/एजेंसी)

   

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.