पुलवामा हमला: भारत ने पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा वापस लिया

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
पुलवामा हमला: भारत ने पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा वापस लिया

लखनऊ। पुलवामा हमले के बाद कंद्रीय मंत्रिमंडल की सुरक्षा मामलों की समिति (सीसीएस) की बैठक के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि विदेश मंत्रालय पाकिस्तान को अलग-थलग करेगा। बैठक प्रधानमंत्री की अगुवाई में हुई।

वित्त मंत्री ने आगे कहा कि पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन (MFN) का दर्जा वापस लेने का फैसला लिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि आतंकियों और उनके भागीदारों को इस घटना की बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। वहीं गृह मंत्री राजनाथ सिंह श्रीनगर के लिए रवाना हो गए हैं।

शहीद जवानों का शव पहले दिल्ली स्थित पालम एयरपोर्ट पर लाया जाएगा, जहां प्रधानमंत्री शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद जवानों का शव उनके घरों को जाएगा।

गुरुवार को पुलवामा में आतंकी हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हो गये थे। यह हमला तब हुआ जब सीआरपीएफ जवानों की बड़ी टुकड़ी विस्फोटकों और हथियारों के साथ जा रही थी। इस टुकड़ी में 40 से अधिक बस थे जिनमें 2500 से ज्यादा जवान सवार थे।

इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलवामा हमले में शहीद हुए उत्तर प्रदेश के जवानों के परिजनों के लिए 25 लाख रुपए की राशि देने का ऐलान किया है।

Updaiting.....

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.