भावुक हुईं सोनिया, राहुल को सौंपी कमान

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
भावुक हुईं सोनिया, राहुल को सौंपी कमानराहुल और सोनिया गांधी।

लगभग दो दशकों तक कांग्रेस की अध्यक्ष रही सोनिया गांधी अध्यक्ष पद छोड़ते समय भावुक हो गईं। देशवासियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा, हमने विपक्षी दल की महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाई और संविधान के मौलिक मूल्यों की रक्षा की।

1998 में कांग्रेस अध्यक्ष पद की शपथ लेने वाले पल को याद करते हुए सोनिया ने कहा, जब मैं अध्यक्ष पद के लिए चुनी गई तो इसी तरह संबोधित करने के लिए खड़ी थी। मेरे दिल में घबराहट थी, मैं सोच नहीं पा रही थी कि इस ऐतिहासिक संगठन को संभालूंगी कैसे। तब तक राजनीति से मेरा नाता निजी था।

गांधी परिवार का हिस्सा बनने पर सोनिया बोलीं, मैं एक क्रांतिकारी परिवार में आई। इस परिवार के लोगों ने देश के लिए धन दौलत और जीवन लुटा दिया। इंदिरा जी ने मुझे बेटी की तरह स्वीकार किया। जब इंदिरा जी की हत्या हुई तो मुझे लगा जैसे मेरी मां छीनी गई हों। इस हादसे ने मेरे जीवन को बदल डाला।

ये भी पढ़ें- नेहरू-गांधी परिवार के कितने व्यक्ति कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष बनें जानिए

राजनीति में सोनिया का आगमन उनकी खुशी से नहीं हुआ। सोनिया का कहना था, मैं खुद को, बच्चों को राजनीति से दूर रखना चाहती थी। लेकिन मेरे पति ने देश की जिम्मेदारी कोसमझकर प्रधानमंत्री पद ग्रहण कर लिया। उन दिनों मैंने पूरे देश का दौरा किया। इंदिरा गांधी की हत्या के 7 साल के बाद मेरे पति की भी हत्या की गई। इसके बाद मुझे पार्टी के आमकार्यकर्ताओं की पुकार सुननी पड़ी। मुझे लगा कि इस जिम्मेदारी को नकारने से इंदिरा जी और राजीव जी का बलिदान व्यर्थ जाएगा। इसीलिए अपने कर्तव्य को समझते हुए मैं राजनीति मेंआई।

राजनीति की डगर सोनिया के लिए आसान नहीं थी क्योंकि जब सोनिया कांग्रेस अध्यक्ष बनीं उस समय कांग्रेस की सरकार देश के केवल 3 राज्यों में थी। सोनिया ने कार्यकर्ताओं को इसका श्रेय देते हुए कहा, आपके सहयोग से केंद्र में भी हमारी सरकार बनी। इस यात्रा में आप हमारे साथी रहे हैं। मैं आपको धन्यवाद देती हूं। आपसे जो सीखा, समझा उसकी कोई तुलना नहीं हो सकती।

राहुल गांधी।

आखिर में राहुल को अध्यक्ष पद की बागडोर सौंपते हुए सोनिया ने कहा, राहुल मेरा बेटा है मैं बड़ाई तो नहीं करूंगी लेकिन बचपन से ही हालातों ने उन्हें मजबूत और सहनशील बनायाहै।

ये भी पढ़ें- एक जिन्न जो हर चुनाव के बाद बाहर आता है...

बीजेपी पर आक्रमण करते हुए सोनिया ने कहा, 'जितनी बड़ी चुनौती आज है, उतनी बड़ी कभी नहीं रही। हम संघर्ष से पीछे कभी नहीं हटेंगे। हमारे देश के बुनियादी उसूलों पर रोज हमले हो रहे हैं। आजादी पर हमला,मिलीजुली संस्कृति पर हमला हो रहा है।' सोनिया ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को वर्तमान समय की चुनौती का सामना करने के लिए अपने अंतर्मन में झांकने का कहा। वह बोलीं, अगर हम अपने उसूलों पर खरे नहींउतरेंगे तो आम लोगों की रक्षा नहीं कर पाएंगे। आपको किसी भी तरह के त्याग और बलिदान के लिए तैयार रहना पड़ेगा।

              

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.