गर्मी की छुट्टियों में रेलवे चलाएगा दस समर स्पेशल ट्रेन, नहीं होगी रिजर्वेशन की समस्या

Mohit AsthanaMohit Asthana   20 April 2018 2:11 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
गर्मी की छुट्टियों में रेलवे चलाएगा दस समर स्पेशल ट्रेन, नहीं होगी रिजर्वेशन की समस्या

गर्मी की छुट्टियां शुरू होने वाली हैं ऐसे में ट्रेनों में भारी भीड़ रहती है। बहुत से यात्रियों को तो बिना रिजर्वेशन के सफर करना पड़ता है। लेकिन भारतीय रेल ने इस बार समर वैकेशन में 10 समर ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है। 24 अप्रैल से 23 मई 2018 तक मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से वाराणसी के बीच चलेगी।

सेंट्रल रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि ट्रेन संख्या 01027 स्पेशल छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से 06.45 बजे हर मंगलवार को दिनांक 24 अप्रैल 2018 से 22 मई 2018 तक पांच फेरे लगाएगी। ये ट्रेन अगले दिन दोपहर 12.00 बजे वाराणसी पहुंचेगी।” प्रवक्ता ने बताया कि ट्रेन संख्या 0128
स्पेशल वाराणसी से दोपहर 13.55 बजे हर बुधवार को 25 अप्रैल 2018 से 23 मई 2018 तक पांच फेरे लगाएगी। ये ट्रेन अगले दिन 16.15 बजे छत्रपति शिवा जी
टर्मिनस पहुंचेगी। समर स्पेशल ट्रेन अपने रूट पर पड़ने वाले कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खांडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर और छिवकी जंक्शन पर रुकेगी।

ये भी पढ़ें- रेल से सफर करने वाले यात्रियों को कुछ ट्रेनों के टिकट में मिलेगी छूट

रेल प्रवक्ता ने बताया कि समर स्पेशल ट्रेन में एक कोच एसी-थ्री टीयर, 10 स्लीपर कोच, पांच कोच जनरल सिटिंग और दो लगेज ब्रेक वैन कम जनरल कोच लगाए जाएंगे। विशेष दरों पर समर स्पेशल ट्रेनों के लिए बुकिंग दिनांक 21 अप्रैल 2018 से शुरू होने वाली है। सभी रिजर्वेशन और बुकिंग सिर्फ ऑनलाइन ही करवाई जा सकेगी। जनरल कोच अनारक्षित कोच होंगे, जिसमें सामान्य टिकट खरीदकर यात्रा की जा सकेगी।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.