दिल्ली एनसीआर में बारिश के साथ पड़े ओले, पहाड़ों पर बर्फबारी से गिरा तापमान

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
raining, raining in delhi ncr

लखनऊ। नई दिल्ली और एनसीआर में सोमवार को हल्की बारिश के बाद मंगलवार सुबह भारी बारिश हुई। कई जगहों पर ओला गिरने के कारण जहां ठंडी लौट आई तो वहीं खराब मौसम की वजह से लोगों को दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा। पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी के उत्तर भारत के तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है। लखनऊ और आसपास के जिलों में भी बादल छाया है।

यह भी पढ़ें-अगले दो-तीन दिनों में हो सकती है बारिश, इस समय किसान करें ये जरूरी काम

मौसम विभाग के अनुसार इस पूरे सप्ताह बारिश हो सकती है। दिल्ली से सटे अन्य प्रदेशों में भी बारिश हुई है। उधर हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के कारण तापमान में गिरावट आई है। यह बारिश 26 जनवरी तक हो सकती है। सोमवार को दिल्ली का मौसम सुबह से ही उतार-चढ़ाव वाला रहा। कभी धूप तो कभी बदली रही जबकि रविवार को तेज धूप खिली थी। वहीं बात अगर खेती की करें तो इस बारिश से गेहूं की फसल को फायदा मिलेगा। देहादून में भारी बारिश और बर्फबारी के मद्देनजर सरकार ने मंगलवार को स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है।

गर्मी का दस साल का रिकॉर्ड टूटा

मौसम विभाग ने पिछले दिनों एक रिपोर्ट में बताया था कि इस साल जनवरी पिछले 10 वर्षों की तुलना में सबसे गर्म रहा। रविवार को अधिकतम तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था जो सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस ज्यादा था। इससे पहले 2010 में 30 जनवरी को अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था। जबकि इसी समय पिछले साल अधिकतम तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस था।

यह भी पढ़ें-बुंदेलखंड: ठंड में ही गर्मियों जैसी पानी की किल्लत, टीकमगढ़ में सूखे कुएं और हैंडपंप

इस बारिश से सबसे ज्यादा फायदा दिल्ली वालों को होगा क्योंकि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली और एनसीआर के लोग प्रदूषण से परेशान थे। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक रविवार के दिन औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 404 के अंक पर रहा जिसे बेहद गंभीर कहा जाता है। एक दिन पहले शनिवार को यह 378 के अंक पर रहा था। सीपीसीबी के मुताबिक हवा में घुले-मिले दोनों प्रमुख प्रदूषक कण यानी पीएम 10 और पीएम 2.5 की मात्रा का स्तर भी खतरनाक स्तर पर पहुंचता जा रहा है।

उत्तर प्रदेश में आज हो सकती है बारिश

मौसम विभाग लखनऊ सेंटर ने जानकारी दी है कि हरदोई, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, मेरठ, हापुड़, शामली बागपत, मुजफ्फरनगर, नोएडा, गाजियाबाद और आसपास के क्षेत्रों आज दिन में किसी भी समय तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.