रेल से सफर करने वाले यात्रियों को कुछ ट्रेनों के टिकट में मिलेगी छूट

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
रेल से सफर करने वाले यात्रियों को कुछ ट्रेनों के टिकट में मिलेगी छूटसाभार: इंटरनेट।

रेल से सफर करने वाले यात्रियों को कुछ ट्रेनों में अब टिकट सस्ता पड़ेगा। ऐसा रेलवे की तरफ से मिलने वाले खाने पर टैक्स घटाने की वजह से हुआ है। बता दें इस सुविधा का लाभ उन्हीं ट्रेनों में मिलेगा जिनमें टिकट के साथ खाने का पैसा भी जुड़ा होता है।

हाल ही में वित्त मंत्रालय ने आदेश जारी किया था कि ट्रेन और प्लेटफॉर्म पर मिलने वाले खाद्य और पेय पदार्थों पर जीएसटी की समान दर लागू की जाए। जिसके बाद सभी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में खाने-पीने की चीजों पर 5 फीसदी जीएसटी लागू कर दिया गया था। अभी तक खाने-पीने के सामान पर 18 फीसदी जीएसटी वसूला जा रहा था।

ये भी पढ़ें- लिम्का बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में शामिल हुआ महिला स्टाफ़ द्वारा संचालित भारत का पहला रेलवे स्टेशन माटुंगा 

राजधानी, शताब्दी और दुरंतो के यात्रियों को ज्यादा फायदा

इस नई व्यवस्था का सबसे ज्यादा लाभ राजधानी, शताब्दी और दुरंतो में सफर करने वाले यात्रियों को ही पहुंचेगा। क्योंकि इन ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को टिकट बुकिंग के वक्त खाने का पैसा भी देना होता है।

ये है नई रेट लिस्ट

इस राहत के बाद राजधानी, शताब्दी और दुरंतो में फर्स्ट एसी और एग्जीक्यूटिव चेयर कार में नाश्ता 90 रुपये में मिल जाएगा। जबकि द्वितीय श्रेणी एसी और तृतीय श्रेणी एसी समेत चेयर कार में यह 70 रुपये में मिल जाएगा। जबकि दुरंतो के स्लीपर में 40 रुपये में नाश्ता मिल जाएगा।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.