यूपी : राजीव कुमार बने नए मुख्य सचिव, नवनीत सहगल को खादी और ग्रामोद्योग विभाग

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
यूपी : राजीव कुमार बने नए मुख्य सचिव, नवनीत सहगल को खादी और ग्रामोद्योग विभागराजीव कुमार व नवनीत सहगल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 40 आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं। नई ज़िम्मेदारियों के मुताबिक, 1981 बैच के आईएएस अधिकारी राजीव कुमार को उत्तर प्रदेश का मुख्य सचिव बनाया गया है, राजीव कुमार केंद्र सरकार में जहाजरानी मंत्रालय के सचिव थे। नवनीत सहगल को मुख्य सचिव खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग बनाया गया है।

इनके साथ ही केंद्र से वापस लौटे संजय आर. भूस रेड्डी को प्रमुख सचिव चीनी उद्योग व गन्ना विकास विभाग के साथ ही गन्ना आयुक्त के पद का अतिरिक्त कार्यभार दिया है। अखिलेश मिश्रा विशेष सचिव आईटी इलेक्ट्रानिक, आनंद सिंह विशेष सचिव राजस्व, अविनाश कृष्ण सिंह सीईओ खादी बोर्ड, राममनोहर मिश्रा नियंत्रक बांट-माप, राजीव शर्मा विशेष सचिव पीडब्ल्यूडी, राजेंद्र कुमार सिंह निदेशक बाल विकास पुष्टाहार, राघवेंद्र विक्रम सिंह डीएम बरेली, आनंद कुमार सिंह द्वितीय डीएम संभल, सुदीप दीक्षित कमिश्नर आजमगढ़, अटल राय एसीईओ नोएडा, कनक त्रिपाठी उपाध्यक्ष मुरादाबाद प्राधिकरण व सीताराम यादव वीसी मेरठ प्राधिकरण के पद पर काम करेंगे।

यह भी पढ़ें : योगी कैबिनेट का बड़ा फैसला : उत्तर प्रदेश में न्याय पंचायत व्यवस्था होगी खत्म

प्रतीक्षा में चल रहे रमा रमण को आयुक्त व निदेशक हथकरघा एव वस्त्र उद्योग, दीपक त्रिवेदी को अपर मुख्य सचिव आबकारी व नियुक्ति, आलोक कुमार प्रथम से अध्यक्ष उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन का अतिरिक्त कार्य वापस लिया गया। कामरान रिजवी को प्रमुख सचिव कार्मिक व नियुक्त से अब अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम तथा पारेषण निगम बनाया गया है। विशाल चौहान को अब प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन व जल विद्युत निगम व सचिव ऊर्जा बनाया गया है।

सभी अधिकारियों के नए पदभार की सूची

               

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.