पत्रकार हत्याकांड में राम रहीम दोषी करार, 17 जनवरी को सजा का ऐलान

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
पत्रकार हत्याकांड में राम रहीम दोषी करार, 17 जनवरी को सजा का ऐलान

लखनऊ। हरियाणा के पत्रकार की हत्या के मामले में पंचकुला अदालत ने डेरा सच्‍चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दे दिया है। पंचकुला में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट राम रहीम समेत चार आरोपियों को दोषी करार दिया है। इन लोगों को 17 जनवरी को सजा सुनाई जाएगी।

पत्रकार रामचंद्र छत्रपति (फाइल फोटो)

हरियाणा के पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड करीब 16 साल पुराना है और डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम इसमें आरोपी है। साल 2002 में पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। रामचंद्र छत्रपति अपने समाचार पत्र में राम रहीम से जुड़ी खबरों को प्रकाशित करते थे। पंचकुला की विशेष सीबीआई कोर्ट से इस केस में विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए फैसला सुनाएगी। बता दें कि गुरमीत राम रहीम इस समय रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पंचकूला के डीसीपी कमलदीप गोयल ने बताया, ''भारी संख्या में पुलिसबल को तैनात कर दिया गया है। कोर्ट परिसर में 500 की संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। यहां बैरिकेडिंग भी की गई है।''

वहीं, रोहतक रेंज के आईजी संदीप खिरवार ने बताया, ''जेल के आसपास हमने कड़ा सुरक्षा घेरा बनाया है। 500 पुलिसकर्मियों के साथ ही ड्रोन को भी निगरानी के लिए लगाया गया है। हम किसी भी तरह लोगों को इकट्ठा होने की इजाजत नहीं देंगे। हम सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हैं। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो।''

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.