प्याज की कीमतों पर रामविलास पासवान ने कहा- मुझे नहीं पता कब और कैसे कम होगी प्याज की कीमत
गाँव कनेक्शन 29 Nov 2017 8:08 PM GMT

नई दिल्ली। प्याज की बढ़ती कीमत से जहां आम लोग और रेस्तरां मालिक परेशान हैं वहीं उपभोक्ता मामले के मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि इसमें कब और कैसे गिरावट आएगी। हालांकि, उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पूरी ताकत के साथ इस पर काम कर रही है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस पर केंद्र और राज्य सरकारों को साथ मिलकर काम करना होगा। उन्होंने इसको लेकर सुझाव भी मांगे हैं।
ये भी पढ़ें- कैसे करें प्याज की खेती और बढाएं अपनी आमदनी
खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मामलों के मंत्री पासवान ने कहा, 'केंद्र और राज्य को मिलकर इस समस्या से लड़ना है। केंद्र पूरी ताकत से इस दिशा में काम कर रहा है। हम कीमतों में गिरावट की उम्मीद कर रहे हैं। अगर आप मुझसे पूछेंगे कि यह कब और कैसे कम होगी तो मेरे पास इसका जवाब नहीं है।' बता दें कि दिल्ली में कम सप्लाई के चलते प्याज की रिटेल कीमत 80 रुपये तक पहुंच गई है। दूसरे कई शहरों में भी ऐसा ही हाल दिख रहा है। क्वॉलिटी के लिहाज से दूसरे शहरों में इसकी कीमत 50-70 रुपये किलो के बीच चल रही है।
Asked Delhi Govt to sell under PDS, asked Maharashtra & other state govts to sell after purchasing at lower prices. If you have a suggestion, feel free to give us, we'll think about it.: Ram Vilas Paswan, Consumer Affairs, Food and Public Distribution Minister on prices of onion pic.twitter.com/PfOi5BvBw1
— ANI (@ANI) November 29, 2017
ये भी पढ़ें- टमाटर-प्याज के चढ़ते दामों पर अब लगेगी लगाम, कालाबाजारियों पर कसेगा शिकंजा
दिल्ली की आजादपुर मंडी में प्याज की कीमत 50-60 रुपये किलो है। यही प्याज रिटेल मार्केट में 80 रुपये किलो के रेट पर बिक रहा है। महाराष्ट्र की लासलगांव मंडी में प्याज की सप्लाई 47 प्रतिशत कम होकर मंगलवार को 12,000 क्विंटल रह गई, जबकि साल भर पहले इसी दिन यह 22,933 क्विंटल थी। लासलगांव एशिया में प्याज की सबसे बड़ी मंडी है। यहां मंगलवार को प्याज 33 रुपये किलो के रेट पर बिका, जबकि साल भर पहले मंडी में प्याज की कीमत 7.50 रुपये किलो थी। ट्रेडर्स का कहना है कि महाराष्ट्र, कर्नाटक और मध्य प्रदेश से कम सप्लाई के चलते होलसेल और रिटेल मार्केट में प्याज की कीमत अधिक बनी हुई है।
ये भी पढ़ें- प्याज की कीमतों पर लगेगी लगाम, 2000 टन प्याज इंपोर्ट करेगी सरकार
Ram Vilas Paswan रामविलास पासवान प्याज उत्पादन onion prices प्याज के दाम strange statement
More Stories