बाबा रामदेव के जीवन पर बनेगी फिल्म, रणवीर सिंह बनेंगे योग गुरु !
Karan Pal Singh 3 May 2017 12:50 PM GMT

नई दिल्ली। भारत में हरियाणा राज्य के महेन्द्रगढ़ जनपद स्थित अली सैयदपुर नामक गाँव में जन्में योग गुरु बाबा रामदेव के जीवन पर आधारित एक फिल्म का निर्माण हो सकता है। इस परियोजना का निर्देशन जाने-माने फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर करेंगे।
अधिकांश लोगों को बाबा रामदेव का असली नाम नहीं पता होगा। बाबा रामदेव का असली नाम रामकृष्ण यादव है। फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर की निश्चित रूप से यह उनकी अन्य फिल्मों की तुलना में काफी अलग और दिल्चस्प फिल्म होगी।
बालीबुड अभिनेता रणवीर सिंह ने बाबा का किरदार करने की इच्छा व्यक्त की है जिसकी वजह से वे काफी उत्साहित हैं।
देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
एक कार्यक्रम को दौरान रणवीर सिंह और रामदेवा ने 'मल्हारी' के धुनों पर योग किया। अभिनेता रणवीर ने कहा कि वह 'बाबा रामदेव' जीवन शैली में मुख्य भूमिका निभाना चाहते हैं। "बाबा, अगर आपके जीवन पर फिल्म बनाई जाती है, तो मैं मुख्य भूमिका निभाना चाहती हूं।"
ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।
बाबा रामदेव मधुर भंडारकर योग गुरु बाबा रामदेव पतंजलि रणवीर सिंह बायोपिक बाबा रामदेव फिल्म
More Stories