Gaon Connection Logo

उत्तर प्रदेश में रिकॉर्ड 56.41 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद, पिछले सत्र की अपेक्षा 58 फीसदी ज्यादा- रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश में रबी विपणन सत्र 2021-22 में 2020-21 की तुलना में 58% अधिक गेहूं खरीदा गया, एमएसपी के रूप में कुल 11,141.28 करोड़ रुपए का भुगतान हुआ
wheat procurement

मौजूदा रबी विपणन सत्र 2021-22 के दौरान, उत्तर प्रदेश में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर 12.98 लाख किसानों से रिकॉर्ड 56.41 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है। यह राज्य के इतिहास में गेहूं की अब तक की सबसे अधिक खरीद कही जा रही है। केंद्र सरकार की रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश के किसानों को एमएसपी के रूप में कुल 11,141.28 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है।

वर्तमान सत्र में हुई खरीद आरएमएस (रबी विपणन सत्र) 2020-21 की तुलना में 58% ज्यादा है।

उत्तर प्रदेश में खरीफ विपणन सत्र 2020-21 के दौरान धान की भी रिकॉर्ड खरीद हुई। केएमएस (खरीफ खरीद सत्र) 2020-21 के दौरान उत्तर प्रदेश के 10.22 लाख किसानों से 66.84 लाख मीट्रिक टन धान की रिकॉर्ड खरीद की गई। यह राज्य के इतिहास में धान की अब तक की सर्वाधिक खरीद है। उत्तर प्रदेश के किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य के रूप में कुल 12491.88 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है।

यहां पर यह ध्यान देने वाली बात है कि, गेहूं की खरीद का कार्य वर्तमान रबी विपणन सत्र 2021-22 के लिए इसकी खरीद वाले अधिकांश राज्यों में पूरी हो चुकी है और 8 जुलाई 2021 तक 433.32 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है (जो कि अब तक की खरीद का सबसे उच्चतम स्तर है, क्योंकि इसने आरएमएस 2020-21 के पिछले उच्च स्तर 389.92 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद के आंकड़े को पार कर लिया है), जबकि पिछले साल की इसी समान अवधि में 387.50 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदा गया था। लगभग 49.16 लाख किसान मौजूदा रबी विपणन सत्र में एमएसपी मूल्यों पर हुए खरीद कार्यों से लाभान्वित हो चुके हैं और उन्हें 85,581.02 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है।

धान की खरीद वर्तमान खरीफ 2020-21 में इसकी बिक्री वाले राज्यों में सुचारू रूप से जारी है। 8 जुलाई 2021 तक 866.05 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान का क्रय किया जा चुका है (इसमें खरीफ फसल का 707.59 लाख मीट्रिक टन और रबी फसल का 158.46 लाख मीट्रिक टन धान शामिल है), जबकि पिछले वर्ष की इसी समान अवधि में 756.80 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा गया था।

Also Read:सरकार ने गिनाईं गेहूं-धान खरीद और मुफ्त अनाज वितरण की उपलब्धियां, राशन कार्ड में नए नाम जोड़ने पर ये आई प्रतिक्रिया

मौजूदा खरीफ विपणन सत्र में लगभग 127.72 लाख किसानों को पहले ही एमएसपी मूल्य पर 1,63,510.77 करोड़ रुपए का भुगतान करकेखरीद कार्य से लाभान्वित किया जा चुका है। धान की खरीद भी सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई है और इसने खरीफ विपणन सत्र 2019-20 के पिछले उच्च स्तर 773.45 लाख मीट्रिक टन के आंकड़े को पार कर लिया है।

More Posts