200 रुपये के नए नोट में ये होंगी खूबियां

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
200 रुपये के नए नोट में ये होंगी खूबियां200 रुपये का नोट।

लखनऊ। देश में पहली बार 200 रुपये का नोट शुक्रवार को जारी होने जा रहा है। रिजर्व बैंक ने इसकी जानकारी दी। साथ ही नए नोट का सैंपल भी जारी कर दिया। आइये आपको बताते हैं इसके फीचर के बारे में...

कैसा दिखता है आगे से नोट

  • गौर से देखने पर एक इमेज नजर आएगी जिसमें 200 लिखा होगा।
  • देवनागरी में 200 अंकित होगा।
  • बीच में महात्मा गांधी का फोटो।
  • 'RBI', 'भारत', 'India' and '200' छोटे अक्षरों में अंकित।
  • सिक्यॉरिटी थ्रेड में 'भारत' and RBI लिखा हुआ है। नोट को हिलाने पर इसका रंग हरा से नीला नजर आएगा।
  • महात्मा गांधी के फोटो का दाएं किनारे में गारंटी क्लॉज, प्रॉमिस क्लॉज के साथ गवर्नर का हस्ताक्षर और आरबीआई का प्रतीक चिन्ह होगा।
  • बाईं ओर ऊपरी हिस्से में और दाईं ओर के निचले हिस्से में आकार में छोटे से बड़ा होता नंबर पैनल।
  • दाईं ओर निचले हिस्से में 200 लिखा हुआ है जिसका रंग नोट को हिलाने-डुलाने पर हरे से ब्लू और ब्लू से हरा हो जाता है।
  • दाईं ओर अशोक स्तंभ का प्रतीक चिह्न है।
  • साथ ही इसमें इलेक्ट्रोटाइप वॉटरमार्क भी दिया गया है।

दृष्टिहीनों के लिए

नोट में अशोक स्तंभ, महात्मा गांधी और H का निशान बाहर की तरफ उभरा हुआ है जिससे कि दृष्टिहीन लोगों को नोट की पहचान करने में आसानी हो सके। नोट के अगले हिस्से में दोनों किनारों पर विशिष्ट निशान भी हैं।

पीछे का रंग-रूप

  • नोट की बाईं ओर छपाई का वर्ष।
  • स्वच्छ भारत अभियान का लोगो।
  • विभिन्न भाषाओं वाला पैनल।
  • सांची स्तूप की आकृति।
  • देवनागिरी लिपि दो सौ रुपये (200) की लिखावट।

आकार

200 रुपये का नया नोट 66 mm चौड़ा और 146 mm लंबा है।

ये भी पढ़ें- अगर आपके पास हैं ये 5 डॉक्युमेंट तो लोन से लेकर पासपोर्ट तक नहीं रुकेगा सरकारी काम

ये भी पढ़ें- 50 रुपए के नए नोट में ये बाते होंगी खास

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

           

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.