खुदरा महंगाई दर छह साल के उच्चतम स्तर पर, अंडा, आलू, टमाटर और प्याज ने बिगाड़ा बजट

आलू, प्याज और टमाटर की बढ़ी कीमतों का असर दिखने लगा है। सब्जियों की महंगाई दर अक्टूबर में 22.51 प्रतिशत बढ़ी है। इस दौरान अंडा भी लगभग 23% महंगा हुआ।

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
खुदरा महंगाई दर छह साल के उच्चतम स्तर पर, अंडा, आलू, टमाटर और प्याज ने बिगाड़ा बजटसब्जियों की कीमतों में तेजी के कारण भी महंगाई दर बढ़ी है। (फोटो साभार NDTV)

आलू, प्याज, टमाटर और अंडे की कीमतों ने महंगाई दर को पिछले छह साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचा दिया है। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) के ताजा आंकड़ों के अनुसार खुदरा मुद्रास्फीति अक्टूबर 2020 में 7.91 फीसदी पर पहुंच गई। इससे पहले सितंबर 2020 में महंगाई दर 7.27% थी। एक साल पहले यानी कि अक्टूबर 2019 में खुदरा महंगाई दर 4.61% थी। महंगाई दर का उच्च स्तर (8.33%) वर्ष 2014 में था।

सीपीआई की रिपोर्ट देखें तो महंगाई बढ़ने की मुख्य वजह खाद्य कीमतों में बढ़ोतरी है। आंकड़ों के अनुसार उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक (सीएफपीआई) की वृद्धि सितंबर के 10.68 प्रतिशत से बढ़कर अक्टूबर में 11.07 प्रतिशत पर पहुंच गयी जो यह स्तर रिजर्व बैंक के संतोषजनक दायरे 4% से काफी ऊपर है। अक्टूबर 2019 में यह 4.62 प्रतिशत थी।

खाद्य वस्तुओं में भी सब्जियों और अंडे कीमत सबसे ज्यादा बढ़ी है। या कहें कि इनकी वजह से महंगाई दर बढ़ी है तो कहना गलत नहीं होगा। सब्जियों में भी आलू, प्याज और टमाटर ने किचन का पूरा बजट ही बिगाड़ दिया है।


अक्टूबर 2020 में सालाना आधार पर सब्जियों की कीमत 22.51 प्रतिशत बढ़ी है। मांस और मछलियों की मुद्रास्फीति में अक्टूबर माह के दौरान 18.70 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। इसी तरह अंडे इस दौरान 22.81 प्रतिशत महंगे हो गये। एक महीने पहले यानी सितंबर में ये क्रमश: 17.60 प्रतिशत और 15.47 प्रतिशत बढ़े थे।

यह भी पढ़ें- एक साल में लगभग 100 फीसदी महंगा हुआ आलू, सस्ते आलू के लिए अभी करना होगा और इंतजार

उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के अनुसार आलू की कीमत पिछले एक साल में लगभग 100 फीसदी बढ़ी है। जिस आलू की खुदरा कीमत 30 अक्टूबर 2019 में देशभर में 14 से 15 रुपए किलो थी, उसी आलू की कीमत 30 अक्टूबर 2020 को 40 से 50 रुपए प्रति किलो पहुंच गयी।

30 अक्टूबर 2019 को टमाटर की खुदरा कीमत 40 से 50 रुपए प्रति किलो थी जो 30 अक्टूबर 2020 को बढ़कर रुपए 60 से 65 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया। इन तारीखों को प्याज की कीमत क्रमश: 35 से 40 और 70 से 75 रुपए प्रति किलो थी।

Updating...

  

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.