ऋषि कुमार शुक्ला सीबीआई के नए निदेशक

मध्य प्रदेश काडर के आईपीएस अधिकारी ऋषि कुमार शुक्ला को सीबीआई का नया निदेशक नियुक्त किया गया है।

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
ऋषि कुमार शुक्ला सीबीआई के नए निदेशक

नई दिल्ली। आईपीएस अधिकारी ऋषि कुमार शुक्ला को सीबीआई का नया निदेशक बनाया गया है। पूरे दो दिन के जद्दोजहद के बाद आखिरकार सेलेक्ट कमेटी ने 1983 बैच के इस तेज-तर्रार अधिकारी के नाम पर मुहर लगाई। इस सेलेक्ट कमेटी में मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई, पीएम मोदी और नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल थे।

ऋषि कुमार शुक्ला की नियुक्ति दो साल के लिए की गई है। वह सीबीआई के निवर्तमान और विवादित प्रमुख आलोक वर्मा की जगह लेंगे। आपको बता दें कि ऋषि कुमार शुक्ला मध्य प्रदेश में डीजीपी सहित अन्य कई महत्वपूर्ण पदों को संभाल चुके हैं। मध्य प्रदेश का डीजीपी रहते हुए उन्होंने राज्य में कानून-व्यवस्था को काफी चुस्त-दुरुस्त किया था। इसके अलावा वह मध्य प्रदेश हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन भी रह चुके हैं। इससे पहले शुक्रवार को सेलेक्ट कमेटी की लगभग तीन राउंड की मीटिंग हुई थी जिसमें संभावित नामों पर चर्चा हुई थी। हालांकि कांग्रेसी नेता और सेलेक्ट कमेटी के सदस्य मल्लिकार्जुन खड़गे की आपत्ति की वजह से अंतिम नाम तय नहीं हो पाया था।



शनिवार सुबह सेलेक्ट कमेटी की एक और राउंड की बैठक हुई। अंततः शनिवार देर शाम ऋषि कुमार शुक्ला के नाम पर फैसला हुआ। हालांकि विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस नियुक्ति पर अपनी आपत्ति जताई है। उनके अनुसार इस पद के लिए शुक्ला से भी अच्छे दावेदार थे, लेकिन उन्हें नही चुना गया। खड़गे ने इस संबंध में प्रधानमंत्री को चिट्ठी भी लिखी है।

आपको बता दें कि सीबीआई को लंबे समय से निदेशक की तलाश थी। लंबे समय से पद रिक्त होने की वजह से सुप्रीम कोर्ट ने भी सरकार को फटकार लगाई थी। कोर्ट ने शुक्रवार को केंद्र सरकार से पूछा था कि उसने अब तक सीबीआई के पूर्णकालिक निदेशक की नियुक्ति क्यों नहीं की? कोर्ट ने कहा कि यह पद बेहद महत्वपूर्ण होता है, इसलिए सरकार जल्द से जल्द सीबीआई निदेशक की नियुक्ति करे। सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा को हटाए जाने के बाद आईपीएस अधिकारी एम नागेश्वर राव को सीबीआई का अंतरिम निदेशक बनाया गया था।

गौरतलब है कि निवर्तमान सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा और सीबीआई स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना के बीच विवाद के चलते सीबीआई की विश्वसनीयता खतरे में आ गई थी। दोनों ने एक-दूसरे पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। नए निदेशक ऋषि कुमार शुक्ला के सामने सीबीआई की साख को दोबारा स्थापित करने की चुनौती होगी।

    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.