देश में 15 जून से पूर्ण लॉकडाउन की फैली अफवाह, जानिए क्या है सच

सोशल मीडिया में एक मैसेज फैलाया जा रहा है जिसमें दावा किया गया है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए 15 जून से देश भर में एक बार फिर पूर्ण लॉकडाउन लग सकता है।

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
देश में 15 जून से पूर्ण लॉकडाउन की फैली अफवाह, जानिए क्या है सचलॉकडाउन में राहत दिए जाने के साथ सोशल मीडिया में अफवाहों का दौर भी जारी है। फोटो साभार : न्यूज़ 18

लॉकडाउन में छूट मिलने के साथ कोरोना संक्रमण का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। इस बीच सोशल मीडिया में अफवाहों का दौर भी जारी है।

इन दिनों सोशल मीडिया में एक मैसेज फैलाया जा रहा है जिसमें दावा किया गया है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए 15 जून से देश भर में एक बार फिर पूर्ण लॉकडाउन लग सकता है। हालाँकि भारत सरकार के प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो (PIB) ने इस मैसेज को फेक बताया है और इस दावे को फर्जी करार दिया है।

इस फेक मैसेज के बारे में PIB की फैक्ट चेक इकाई ने ट्वीट कर कहा, "सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही एक फोटो में दावा किया जा रहा है कि गृह मंत्रालय द्वारा ट्रेन और हवाई यात्रा पर प्रतिबंध के साथ 15 जून से देश में फिर से पूर्ण लॉकडाउन लागू किया जा सकता है। यह फेक है और फेक न्यूज़ फैलाने वाली ऐसी भ्रामक फोटो से सावधान रहें।"

इस फेक मैसेज में यह भी कहा गया कि गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन लागू करने को लेकर संकेत भी दिए हैं और ट्रेन और हवाई सफ़र में एक बार फिर से ब्रेक लगेगा। मगर पीआईबी ने ऐसे भ्रामक ख़बरों से सावधान रहने की लोगों से अपील की।

कोरोना संक्रमण की वजह से देश में पहली बार 25 मार्च को लॉकडाउन की घोषणा की गयी थी, जिसके बाद चार चरणों में लॉकडाउन 31 मई तक जारी रहा। इसके बाद केंद्र सरकार ने अनलॉक 1 की घोषणा करते हुए लॉकडाउन में छूट देने का फैसला किया। हालाँकि कन्टेनमेंट जोन में लॉकडाउन 30 जून तक बढ़ाया गया है।

हालाँकि कोरोना संक्रमण के मरीज अभी भी बड़ी संख्या में सामने आ रहे हैं। नयी दिल्ली और महाराष्ट्र में रिकॉर्ड नंबर पर नए मरीज सामने आ रहे हैं। देश में 11 जून तक कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 2,86,579 पहुँच चुकी है हालाँकि इनमें 1,41,119 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक इस खतरनाक वायरस से 8,115 लोग अपनी जान गवां चुके हैं।

यह भी पढ़ें :

मजदूरों के सुख-दुःख का साथी पारले जी बिस्किट ने लॉकडाउन के दौरान तोड़ा 80 साल के बिक्री का रिकॉर्ड

शहीदों की धरती से भाई-चारे की अनूठी मिसाल, हिंदू और मुस्लिम भाई मिलकर लॉकडाउन में कर रहे गरीबों की मदद


    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.