लखनऊ का ‘रायन कांड’ : ट्रॉमा सेंटर पहुंचे योगी, आरोपी छात्रा हिरासत में, स्कूल के डायरेक्टर गिरफ्तार
vineet bajpai 18 Jan 2018 7:18 PM GMT

लखनऊ के ब्राइटलैंड इंटर कॉलेज में चाकू से मारकर घायल किये गये 6 साल के बच्चे रितिक कुमार शर्मा से मिलने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। इसके बाद जिस छात्रा ने रितिक कुमार को चाकू मार कर घायल किया था उसे हिरासत में ले लिया गया है। छात्रा पर धारा 324, 325 लगाई गई है।
लखनऊ के एसएसपी ने बताया कि जिस लड़की ने उसको मारने की कोशिश की है उसके अभिभावकों से पता चला है कि लड़की इससे पहले भी दो बार घर से पैसे लेकर भाग चुकी है। इसी के साथ इस मामले में स्कूल के डायरेक्टर रचित मानस और उनके भाई रोहन मानस को गिरफ्तार कर लिया है।
मंगलवार को लखनऊ के थाना अलीगंज के त्रिवेणीनगर में स्थित ब्राइटलैंड इंटर कॉलेज में पहली कक्षा में पढ़ने वाले रितिक कुमार शर्मा (छह वर्ष) को स्कूल की ही एक छात्रा ने चाकू से मारकर घायल कर दिया था।
ये भी पढ़ें- लखनऊ का रायान कांड : अभिभावकों ने किया ब्राइटलैंड इंटर कॉलेज का घेराव, लगाए जा रहे मुर्दाबाद के नारे
More Stories