काला हिरण शिकार मामले में सलमान दोषी करार, एक से 6 साल तक हो सकती है सजा

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
काला हिरण शिकार मामले में सलमान दोषी करार, एक से 6 साल तक हो सकती है सजासलमान खान।

जोधपुर। काले हिरण के शिकार से संबंधित 1998 के एक मामले में जोधपुर की अदालत ने सलमान खान को दोषी करार दिया है। अब इस मामले में सलमान खान को 1 से 6 साल तक की सजा हो सकती है।

तकरीबन दो दशक पुराने मामले में अभिनेता सलमान खान, सैफ अली खान, अभिनेत्री सोनाली बेन्द्रे, नीलम और तब्बू को बरी किया गया है। दूसरी ओर सलमान खान के वकील ने न्यायाधीश से कम से कम सजा देने की गुजारिश की है। अदालत जल्द ही फैसला सुनाएगी।

फैसले से पहले अदालत के भीतर और आसपास सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देव कुमार खत्री ने 1998 में हुई इस घटना के संबंध में 28 मार्च को मुकदमे की सुनवाई पूरी करते हुए फैसला सुरक्षित रख लिया था। उन्होंने कहा था कि मुकदमे का फैसला पांच अप्रैल को सुनाया जाएगा।

फैसला सुनाए जाने के समय सभी आरोपी कलाकार... सलमान खान, सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेन्द्रे और नीलम अदालत में मौजूद रहे। सलमान पर आरोप है कि उन्होंने जोधपुर के निकट कणकणी गांव के भागोड़ा की ढाणी में दो काले हिरणों का शिकार किया था। यह घटना हम साथ-साथ है फिल्म की शूटिंग के दौरान दो अक्तूबर, 1998 की है।

सलमान खान वन्यजीव संरक्षण कानून की धारा 51 और अन्य कलाकार वन्यजीव संरक्षण कानून की धारा 51 और भारतीय दंड संहिता की धारा 149 ( गैरकानूनी जमावड़ा) के तहत आरोपों का सामना कर रहे हैं।

सरकारी वकील भवानी सिंह भाटी ने बताया,”उस रात सभी कलाकार जिप्सी कार में थे, सलमान खान वाहन चला रहे थे। हिरणों का झुंड देखने पर उन्होंने गोली चलाई और उनमें से दो हिरण मार दिये थे।“ आगे कहा, “जब लोगों ने उन्हें देखा और उनका पीछा किया तो ये कलाकर मृत हिरणों को मौके पर छोड़कर भाग खड़े हुए। उन लोगों के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं।“

इन आरोपों से इंकार करते हुए सलमान के वकील एचएम सारस्वत ने कहा, “अभियोजन पक्ष की कहानी में कई खामियां हैं।“ उन्होंने यह भी दलील दी कि अभियोजन यह साबित करने में भी विफल रहा है कि काले हिरण बंदूक की गोली से ही मारे गये थे और ऐसी स्थिति में इस तरह की जांच पर भरोसा नहीं किया जा सकता।

इस मामले में दो अन्य आरोपी दुष्यंत सिंह और दिनेश सिंह हैं। हिरण के शिकार के समय दुष्यंत सिंह कथित रूप से सलमान के साथ था, जबकि दिनेश सिंह के बारे में कहा जाता है कि वह सलमान खान का सहायक है।

(एजेंसी)

यह भी पढ़ें: एससी - एसटी एक्ट : 17 फीसदी दलित वोटर, लोकसभा की आरक्षित 131 सीटें और सियासत

भारत बंद पर बिहार के एक डीएसपी का देश के नागरिकों के लिए खुला ख़त

इस बार किसानों पर मेहरबान रहेगा मानसून: स्काईमेट ने जारी किया मौसम पूर्वानुमान

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.