बाबरी विध्वंस मामले में सीबीआई की विशेष अदालत में पहुंचे सतीश प्रधान, सुनवाई चालू 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
बाबरी विध्वंस मामले में सीबीआई की विशेष अदालत में पहुंचे सतीश प्रधान, सुनवाई चालू प्रतीकात्मक तस्वीर

लखनऊ । वर्षों पुराने बाबरी मस्जिद गिराए जाने के आरोपी लखनऊ पहुंचे शिवसेना नेता सतीश प्रधान ने आखिर आज सीबीआई की विशेष अदालत में आत्मसमर्पण कर ही दिया । सतीश प्रधान ने अदालत में पेश होने के बाद अपने ऊपर लगाए सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया।

पिछले दिनों सीबीआई की विशेष अदालत के न्यायाधीश सुरेश कुमार यादव के समक्ष मामले से जुडे पांच आरोपियों श्रीरामजन्म भूमि न्यास के अध्यक्ष नृत्यगोपाल दास, पूर्व सांसद डा. रामविलास दास वेदान्ती, धर्मदास, बैकुण्ठ लाल शर्मा और चम्पत राय ने गत शनिवार को आत्मसमर्पण किया था। अदालत ने शाम को ही उन्हें 20-20 हजार रुपये के निजी मुचलके की जमानत पर रिहा कर दिया था।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

अब आगे देखने वाली बात ये होगी कि सीबीआई की अदालत में वर्षों पुराने केस में कोर्ट कोई नया फैसला देगी या फिर दोबारा सबूतों और गवाहों की कमी के कारण मामला फिर से लंबित हो जायेगा। खबर लिखने तक बाबरी विध्वंस मामले में कोर्ट द्वारा आज की सुनवाई पर कोई फैसला नहीं आ सका है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।


     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.