मोदी और शाह द्वारा आचार संहिता उल्लंघन मामले में निर्वाचन आयोग को नोटिस

गाँव कनेक्शनगाँव कनेक्शन   30 April 2019 10:34 AM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
मोदी और शाह द्वारा आचार संहिता उल्लंघन मामले में निर्वाचन आयोग को नोटिस

लखनऊ। उच्चतम न्यायालय ने कांग्रेस सासंद सुष्मिता देव द्वारा प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष शाह के खिलाफ दायर याचिका के मामले को स्थगित कर दिया है। इस मामले पर न्यायालय ने निर्वाचन आयोग से जवाब मांगा है। कोर्ट ने भारतीय निर्वाचन आयोग को नोटिस जारी कर जवाब मांगा।

सुष्मिता देव ने याचिका दायर कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। मामले की अगली सुनवाई गरूवार, 2 मई 2019 को होगी।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि इस मसले पर पहले चुनाव आयोग का फैसला सामने आने दें। चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि इस मसले पर अभी उनकी बैठक चल रही है, वह जल्द ही कोई कार्यवाही करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के भाषणों को लेकर दाखिल की गई इस याचिका पर हो रही सुनवाई से चीफ जस्टिस रंजन गोगोई अलग हो गए हैं। इस याचिका पर अब जस्टिस दीपक गुप्ता, जस्टिस संजीव खन्ना की बेंच सुनवाई कर रही है।

कांग्रेस ने इस बाबत सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में शिकायत की है कि उसके द्वारा चुनाव आयोग को दी गई बार-बार अर्जियों के बावजूद देश की सर्वोच्च निर्वाचन संस्था ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है।

Updating...

     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.