कुशीनगर के बाद दिल्ली में स्कूल वैन टैंकर से टकराई, एक बच्ची की मौत, 17 घायल 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
कुशीनगर के बाद दिल्ली में स्कूल वैन टैंकर से टकराई, एक बच्ची की मौत, 17 घायल प्रतीकात्मक तस्वीर

नयी दिल्ली। अभी यूपी के कुशीनगर में स्कूल वैन और ट्रेन टक्कर के कुछ ही घंटे बीते थे कि दिल्ली में भी एक स्कूल वैन टैंकर से टकरा गई, जिसमें एक बच्ची की मौत हो गई और 17 बच्चे घायल हो गए।

ये भी पढ़ें- हादसा नहीं, हत्या: हेडफ़ोन लगाये था ड्राईवर, कानून तोड़ती स्कूल वैन ट्रेन से कुचली, यूपी केे कुशीनगर में 13 बच्चों की मौत

उत्तर पश्चिम दिल्ली में कन्हैया नगर मेट्रो स्टेशन के पास दूध के एक टैंकर ने एक स्कूल वैन को टक्कर मारी जिसमें सात वर्षीय बच्ची की मौत हो गई और 17 छात्र घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि स्कूल वैन में केशवपुरम के दो स्कूलों के बच्चे सवार थे। दोनों वाहनों के चालकों को हिरासत में ले लिया गया है।

ये भी पढ़ें- कुशीनगर हादसा : मानव रहित क्रांसिग पर होती है 40 फीसदी मौतें, यूपी में सबसे ज्यादा ऐसी क्रॉसिंग 

अभी उनकी जांच चल रही है। उन्हें कई फ्रैक्चर आए हैं। अन्य घायल छात्रों का दीप चंद बंधु अस्पताल में इलाज चल रहा है।
डॉ. जे सी पस्सी, चिकित्सा निदेशक, लोकनायक अस्पताल

उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान गरिमा के रूप में हुई है और घायल बच्चों का विभिन्न् अस्पतालों में इलाज चल रहा है। चार बच्चों को सुश्रुत ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। इनमें से एक के पेट में चोट लगी है और उसका ऑपरेशन किया जा रहा है जबकि तीन अन्यों को सिर और कंधे में चोटें आयी हैं। छह अन्य छात्रों को लोक नायक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें- हादसे के बाद कुशीनगर पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा, लापरवाही करने वालों खिलाफ होगी कठोर कार्रवाई 

    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.