मोहाली में वरिष्ठ पत्रकार और उनकी मां की गला रेतकर हत्या

Shrinkhala PandeyShrinkhala Pandey   23 Sep 2017 4:14 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
मोहाली में वरिष्ठ पत्रकार और उनकी मां की गला रेतकर हत्यामोहाली में पत्रकार और उनकी मां कर शव बरामद।

लखनऊ। पत्रकार गौरी लंकेश और शांतनु भौमिक के बाद एक और पत्रकार की हत्या का मामला सामने आया है। वरिष्‍ठ पत्रकार के.जे. सिंह और उनकी 92 वर्षीय मां मोहाली (पंजाब) स्थित अपने घर में मृत पाए गए हैं। केजे सिंह अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के पूर्व समाचार संपादक थे। उनकी मां 92 वर्ष की थीं।

इस तरह पत्रकार और उसकी मां की हत्या किए जाने से लोग दहशत में हैं। पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। खबर
मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस विभाग के सभी आला अफसर मौके पर मौजूद हैं। एसएसपी कुलदीप सिंह ने भी घटनास्थल का मुआयना किया। प्राथमिक जांच में उनकी एक गाड़ी गायब मिली है।

ये भी पढ़ें:त्रिपुरा में टीवी पत्रकार शांतनु की चाकू घोंपकर हत्या, धारा 144 लागू

एएनआई के अनुसार, शनिवार सुबह इस बात की जानकारी हुई और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अंदेशा जताया जा रहा है कि दोनों की हत्‍या की गई है।

पूर्व मुख्‍यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने ट्विटर पर ‘हत्‍या’ की निंदा करते हुए लिखा, ”अभी सुना कि वरिष्‍ठ पत्रकार केजे सिंह की उनकी मां के साथ हत्‍या कर दी गई। इस हत्‍या की निंदा करता हूं और अधिकारियों सेगौरतलब है कि कुछ ही दिन पहले, त्रिपुरा में राजनैतिक प्रदर्शन के दौरान एक स्‍थानीय टीवी चैनल के पत्रकार शांतनु भौमिक की हत्‍या कर दी गई थी।

यह भी पढ़ें :पत्रकार गौरी लंकेश का लिखा आख़िरी संपादकीय

       

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.