नए वित्तीय वर्ष के पहले दिन सेंसेक्स की रिकॉर्ड छलांग

बाजार में तेजी, सेंसेक्स 199 अंक चढ़ा

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
नए वित्तीय वर्ष के पहले दिन सेंसेक्स की रिकॉर्ड छलांग

लखनऊ (उत्तर प्रदेश)। नए वित्तीय वर्ष के पहले दिन सोमवार को सेंसेक्स बढ़त के साथ खुला और एक समय रिकॉर्ड 39,115 अंकों के उच्च स्तर तक पहुंच गया। हालांकि बाद में इसमें कुछ गिरावट आई। इसके बावजूद यह 199 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। शेयर बाजार 38,858.88 अंकों पर खुला और कारोबार के दौरान 307 अंक मजबूत हुआ। एक समय यह 39,115.57 अंक तक चला गया था जो कि रिकॉर्ड है। लेकिन शाम आते-आते यह 38,808.74 अंक पर आ गया। अंत में यह 198.96 अंक यानी 0.51 प्रतिशत की तेजी के साथ 38,871.87 अंक पर बंद हुआ।

इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज (निफ्टी) बढ़त के साथ 11,665.50 अंकों पर खुला और अंत में यह 31.70 अंक यानी 0.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,655.60 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल शेयरों में टाटा मोटर्स, वेदांता, भारती एयरटेल, मारुति, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, लार्सन एंड टूब्रो तथा एचसीएल टेक में तेजी रही। इन कंपनियों के शेयरों में 7.37 प्रतिशत तक की तेजी आई। लाभ में रहने वाले शेयरों में इन्फोसिस, टीसीएस, एसबीआई, आईटीसी, यस बैंक, कोटक बैंक, हीरो मोटो और कोल इंडिया शामिल हैं।

पढ़ें- आज से सस्ते हो जाएंगे घर, वाहन खरीदना होगा महंगा

वहीं दूसरी तरफ इंडस इंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक, पावर ग्रिड, एचडीएफसी, ओएनजीसी, एचयूएल, बजाज फाइनेंस तथा एचडीएफसी बैंक के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। रिजर्व बैंक बृहस्पतिवार को नए वित्तीय वर्ष की पहली द्विमासिक मौद्रिक नीति की समीक्षा करेगा। उद्योग विशेषज्ञ यह उम्मीद कर रहे हैं कि रिजर्व बैंक आर्थिक गतिविधियों में तेजी लाने के लिये रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती करेगा।

(भाषा से इनपुट के साथ)

   

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.