किया मोटर्स का आंध्र प्रदेश में 7,000 करोड़ रुपए का निवेश, कारखाने में होगा एसयूवी और सेडान का निर्माण

Sanjay SrivastavaSanjay Srivastava   27 April 2017 12:05 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
किया मोटर्स का आंध्र प्रदेश में 7,000 करोड़ रुपए का निवेश, कारखाने में होगा  एसयूवी और सेडान का  निर्माणकिया मोटर्स ।

सोल (भाषा) । किया मोटर्स भारत में 1.1 अरब डॉलर (7,000 करोड़ रुपए से ज्यादा) की लागत से एक कारखाना लगाने की योजना पर काम कर रही है जहां वह एसयूवी और सेडान का विनिर्माण कर 2019 के अंत तक उसे बाजार में पेश कर सकती है।

दक्षिण कोरिया की किया मोटर्स हुंदै समूह का ही हिस्सा है. उसने हाल ही में आंध्र प्रदेश सरकार के साथ अनंतपुर जिले में एक संयंत्र स्थापित करने के लिए सहमति ज्ञापन पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं।

कंपनी ने एक बयान में बताया कि यह भारत में उसकी पहली इकाई होगी जिस पर करीब 1.1 अरब डॉलर का निवेश किया जाना है, इस पर निर्माण 2017 की अंतिम तिमाही में शुरू हो जाएगा। इसकी उत्पादन क्षमता तीन लाख वाहन वार्षिक होगी और इसमें उत्पादन 2019 की दूसरी छमाही में शुरू होने की उम्मीद है। कंपनी ने कहा कि इस संयंत्र में बनने वाले वाहनों की घरेलू बिक्री 2019 के अंत से शुरू हो सकती है।

देश से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

किया मोटर्स के अध्यक्ष हान-वू पार्क ने कहा, ‘‘हमें यह बताने में खुशी है कि किया की नई विनिर्माण इकाई यहां आंध्र प्रदेश में होगी।''

                       

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.