मेघालय का चेरी ब्लॉसम फेस्टिवल में पर्यटकों में हुआ लोकप्रिय  

Sanjay SrivastavaSanjay Srivastava   16 Nov 2017 4:08 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
मेघालय का चेरी ब्लॉसम फेस्टिवल में पर्यटकों में हुआ लोकप्रिय  इंडिया इंटरनेशनल चेरी ब्लॉसम फेस्टिवल 2017 ।

शिलांग (भाषा)। मेघालय में इस साल के इंडिया इंटरनेशनल चेरी ब्लॉसम फेस्टिवल 2017 में बीते साल की तुलना में तीन गुना ज्यादा दर्शक आए हैं जिसने इसे राज्य में पर्यटकों के लिए सबसे लोकप्रिय कार्यक्रमों में से एक बना दिया है।

अधिकारियों ने बताया कि दर्शकों ने आठ से ग्यारह नवंबर के बीच मनोहर छटा वाले सफेद एवं गुलाबी चेरी के फूलों से सजे वार्ड्स झील का मजा लिया और पोलो ग्राउंड्स में स्थानीय संस्कृति की बानगी पेश करने वाले कार्यक्रमों एवं क्षेत्र के विशेष खान-पान का लुत्फ उठाया।

देश से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

राज्य के वन एवं पर्यावरण सचिव ए मावलांग ने बताया कि चार दिवसीय महोत्सव के दौरान वार्ड्स लेक में 35,556 वयस्क एवं 1,343 बच्चे आए थे और प्रवेश शुल्क से कुल 3.74 लाख रुपए इकट्ठा हुए। उन्होंने कहा कि महोत्सव के दौरान वर्ष 2016 की तुलना में दर्शकों में ज्यादा उत्साह था। फेस्टिवल के दूसरे संस्करण में पिछले वर्ष के मुकाबले तीन गुना दर्शक आए।

जापान, अमेरिका, स्विट्जरलैंड और कोरिया जैसे देशों में शरद ऋतु के दौरान आमतौर पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होता है।

फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

                

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.