मोदी ने पूर्वोत्तर में सड़कों और राजमार्गों के लिए 90 हजार करोड़ रुपये की घोषणा की

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
मोदी ने पूर्वोत्तर में सड़कों और राजमार्गों के लिए 90 हजार करोड़ रुपये की घोषणा कीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

शिलांग (भाषा)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पूर्वोत्तर में अगले दो से तीन वर्षों के दौरान सड़कों और राष्ट्रीय राजमार्गों के सुधार के लिए आज 90 हजार करोड़ रुपये की घोषणा की।

मोदी ने पश्चिमी मेघालय में तुरा और शिलांग को जोड़ने वाले 271 किलोमीटर के राष्ट्रीय राजमार्ग को राष्ट्र को समर्पित किया। यह राजमार्ग दो लेन का है। प्रधानमंत्री के एक दिन के पूर्वोत्तर दौरे का दूसरा पड़ाव मेघालय था। इससे पहले वह मिजोरम गए।

ये भी पढ़ें - राहुल गांधी के लिए इतनी भी कठिन नहीं है ‘राजनीति’ की डगर

भाजपा की एक रैली में मोदी ने कहा, ''अगले दो-तीन वर्षों में विशेष सड़क विकास परियोजना (एसएआरडीपी) के तहत करीब 60,000 करोड़ रुपये का निवेश और भारतमाला के तहत 30,000 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है ताकि पूर्वोत्तर के राज्यों में राष्ट्रीय राजमार्गों का विकास हो सके।''

ये भी पढ़ें - नए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मां का चूमा माथा तस्वीरों में देखिए

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पूरे पूर्वोत्तर में 32,000 करोड़ रुपये की लागत से 4,000 किलोमीटर के राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण को मंजूरी प्रदान की है। मोदी ने कहा कि पिछले तीन वर्षों में करीब 14,000 करोड़ रुपये की लागत से 1,200 किलोमीटर के राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण किया गया है।

ये भी पढ़ें - हार्दिक पटेल का बड़ा आरोप, कहा- EVM में गड़बड़ी करके जीतेगी भाजपा

        

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.