दिवाली पर हिमाचल रोडवेज चलाएगा विशेष बसें  

Sanjay SrivastavaSanjay Srivastava   17 Oct 2017 12:56 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
दिवाली  पर हिमाचल रोडवेज चलाएगा विशेष बसें  हिमाचल सड़क परिवहन निगम।

शिमला (आईएएनएस)। दिवाली के मौके पर भीड़भाड़ को नियंत्रित करने के लिए हिमाचल सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) ने मंगलवार को राज्य के अंदर और बाहर अतिरिक्त बसें चलाने की घोषणा की है। एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी। एचआरटीसी के एक प्रवक्ता ने बताया, "17 और 18 अक्टबूर को दिल्ली, चंडीगढ़, शिमला और बद्दी से राज्य के विभिन्न हिस्सों के लिए अतिरिक्त बसें चलाई जांएगी।"

उन्होंने कहा कि मंगलवार को राज्य के विभिन्न स्थानों के लिए नई दिल्ली के अंतर्राज्यीय बस अड्डे (आईएसबीटी) पर 90 अतिरिक्त बसें तैनात की जाएंगी, जबकि 18 अक्टूबर को चंडीगढ़ से 130 बसें चलाई जाएंगी।

हालांकि, 19 अक्टूबर को दिवाली की रात सीमित बसें ही राज्य की राजधानी को जिला मुख्यालयों और चंडीगढ़ और नई दिल्ली से जोड़ने के लिए तैनात की जाएंगी।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

एचआरटीसी, 2,500 से अधिक बसों के साथ, शहरी क्षेत्रों के साथ दूरगामी गांवों को जोड़ने में राज्य और राज्य की अर्थव्यवस्था के लिए काफी महत्वपूर्ण है।

           

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.