ब्लू व्हेल गेम के खतरों को प्राइम टाइम में फिल्म बनाकर दिखाएं दूरदर्शन और निजी चैनल 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
ब्लू व्हेल गेम के खतरों को प्राइम टाइम में फिल्म बनाकर दिखाएं दूरदर्शन और निजी चैनल फोटो: इंटरनेट

नई दिल्ली (भाषा)। सुप्रीम कोर्ट ने दूरदर्शन को निर्देश दिया है कि ब्लूव्हेल चैलेंज जैसे दुस्साहसिक खेलों के खतरों के बारे में एक सप्ताह के भीतर दस मिनट की फिल्म तैयार करें और यह सुनिश्चित करें कि इसका प्रसारण दूरदर्शन और निजी चैनलों पर प्राइम टाइम के दौरान किया जाए।

यह कैसे करेंगे, यह हमारी चिंता नहीं

प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति एएम खानविलकर और धनन्जय वाई चन्द्रचूड़ की तीन सदस्यीय खंडपीठ ने कहा, आप (केंद्र) यह कैसे करेंगे, यह हमारी चिंता नहीं है, परंतु आपको यह करना होगा। पीठ ने कहा कि इस तरह के ऑनलाइन खेल जीवन के लिये खतरा हैं और इन पर अंकुश लगाया जाना चाहिए।

ताकि ऐसी कोई और मौत नहीं हो

पीठ ने कहा कि अकेले और अवसाद से ग्रस्त बच्चे अक्सर इस तरह के खतरनाक खेलों की ओर आकर्षित होते हैं। ऐस में उसे आवश्यक कदम उठाकर यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ऐसी कोई और मौत नहीं हो।

एक सप्ताह में कार्यक्रम तैयार करें

शीर्ष अदालत ने कहा कि दूरदर्शन ब्लूव्हेल गेम के खतरों के बारे में बच्चों को शिक्षित करने के लिए महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और मानव संसाधन विकास मंत्रालय के परामर्श से एक सप्ताह के भीतर एक कार्यक्रम तैयार करेगा ताकि वे इस खेल में संलिप्त नहीं हों। पीठ ने कहा कि सक्षम प्राधिकारियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि यह कार्यक्रम निजी चैनलों पर भी प्रसारित हो।

जवाब देने के लिए तीन सप्ताह का समय देने का किया अनुरोध

केंद्र की ओर से अतिरिक्त सालिसीटर जनरल पीएस नरसिम्हा ने कहा कि अभी तक देश के विभिन्न हिस्सों से इस तरह के खेलों से संबंधित करीब 28 मामलों का पता चला है और जांच एजेन्सियां इनकी जांच कर रही हैं। उन्होंने जवाब देने के लिये न्यायालय से तीन सप्ताह का समय देने का अनुरोध किया।

मांगी गई है जानकारी

उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रानिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने इस मुद्दे पर एक समिति गठित की है और तमाम सेवा प्रदाताओं से इस बारे में जानकारी मांगी गई है। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिये कदम उठाये जायेंगे कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो।

20 नवंबर तक के लिए सुनवाई स्थगित

न्यायालय ने केंद्र को गृह मंत्रालय सहित संबंधित मंत्रालयों द्वारा उठाए गए कदमों के विवरण के साथ विस्तृत हलफनामा दाखिल करने के लिये तीन सप्ताह का समय देने के साथ ही जनहित याचिका पर सुनवाई 20 नवंबर के लिये स्थगित कर दी। न्यायालय अधिवक्ता स्नेहा कलिता की जनहित याचिका पर सुनवाई कर रहा था। इस याचिका में ब्लू व्हेल और जीवन के लिये खतरनाक ऐसे ही दूसरे आनलाइन खेलों को नियंत्रित करने और उनकी निगरानी के लिये दिशानिर्देश बनाने का अनुरोध किया है।

यह भी पढ़ें: किसानों के लिए बनाई गई योजनाओं में किसान होता है क्या ?

यह भी पढ़ें: दोगुना खर्च कर सकेंगे पार्षद, यूपी नगर निकाय चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी

यह भी पढ़ें: ‘वक्त आ गया है कि स्कूलों की छुट्टियों के दौरान भी मध्याह्न भोजन देने का रास्ता तलाशा जाए’

        

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.