छेड़खानी का विरोध करने पर जलाई गई लड़की की अस्‍पताल में मौत

Ranvijay SinghRanvijay Singh   23 Aug 2019 9:55 AM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
छेड़खानी का विरोध करने पर जलाई गई लड़की की अस्‍पताल में मौत

उत्‍तर प्रदेश के सीतापुर में छेड़खानी का विरोध करने पर एक लड़की को मिट्टी का तेल छिड़ककर जला दिया गया था। इस मामले में अब लड़की की मौत हो गई है। लड़की का शव गुरुवार देर रात गांव लाया गया था, जिसके बाद शुक्रवार दोपहर गांव के बाहर शव का अंतिम संस्‍कार कर दिया गया है।

क्‍या है मामला?

सीतापुर के एक गांव की लड़की (16 साल) को सिर्फ इसलिए जला दिया गया क्‍योंकि उसने छेड़खानी का विरोध किया था। डॉक्‍टरों के मुताबिक, लड़की 80 प्रतिशत तक जल चुकी थी। ऐसे में लखनऊ के सिविल अस्‍पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

लड़की के पिता ने गांव कनेक्शन को बताया था, ''मेरी बेटी मंगलवार (20 अगस्‍त) सुबह शौच के लिए गई थी। तभी गोलू (22 साल) नाम के लड़के ने उससे छेड़खानी शुरू कर दी। मेरी पत्‍नी ने यह बात देखी तो लड़का भाग गया। बाद में मेरी पत्‍नी आई और मुझसे यह बात बताई।''


लड़की के पिता ने बताया, ''मेरी पत्‍नी ने जब यह बताया तो हम लोग पुलिस के पास गए और तहरीर दी। पुलिस ने कहा कि तुम चलो हम आते हैं, लेकिन कोई नहीं आया। अगले दिन (21 अगस्‍त) हम जब पुलिस के पास गए तो हमसे शाह महोली चौकी जाने को कहा गया।''

''हम लोग महोली कोतवाली गए तो हमें मोबाइल नंबर दे दिया और कहा कि तुम चलो हम आते हैं। मैं दुकान पर रुक गया और मेरी पत्‍नी घर चली गई। उसने बताया कि जब वो घर पहुंची तो चीख पुकार मची हुई थी। बच्‍चों ने बताया कि गोलू आया था और मिट्टी तेल छिड़ककर आग लगा दी है और भाग गया है।''

''इसके बाद गांव वालों ने मुझे सूचना दी तो मैं भी भागा भागा घर पहुंचा। घर पहुंचकर 100 नंबर मिलाया तो वहां से भी कहा गया कि अभी आ रहे हैं और कोई नहीं आया। इसके बाद शाह महोली की पुलिस आई तब ऑटो लिया और लड़की को लेकर जिला अस्‍पताल पहुंचे, जहां से लखनऊ भेज दिया गया।'' लड़की के पिता ने बताया, ''मेरी बेटी ने कहा कि पापा गोलू आया था, आग लगाकर भाग गया।''

पुलिस पर लापरवाही का आरोप

लड़की की मां ने गांव कनेक्‍शन को बताया, ''जब पुलिस वालों के पास गई तो उन लोगों ने कहा, इतनी बड़ी लड़की हो गई है, इसकी शादी नहीं कर पाती हो, घर में बैठाई हो। फिर पुलिस वालों ने यह कहकर कि हम आएंगे हमें घर भेज दिया। घर पहुंचे तो यह घटना हो चुकी थी।''


लड़की की मां रोते हुए कहती हैं, ''गोलू ने मेरी बेटी को जला दिया, मौके पर अगर पुलिस वाले पहुंच जाते तो आज मेरी बिटिया जलाई नहीं जाती। मैंने हाथ जोड़ाकर कहा था कि बाबू जी आ जाना, लेकिन कोई आया नहीं।''

बता दें, पुलिस कार्रवाई में देरी को लेकर शाह महोली चौकी इंचार्ज और महिला हेल्प डेस्क प्रभारी आरक्षी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। वहीं, नामजद आरोपी गोलू को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।


  

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.