होली के त्योहार में भारतीय रेल यात्रियों के लिए चलाएगी स्पेशल ट्रेन

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
होली के त्योहार में भारतीय रेल यात्रियों के लिए चलाएगी स्पेशल ट्रेनसाभार: इंटरनेट।

होली के त्योहार पर बढ़ती भीड़ को देखकर भारतीय रेल ने स्पेशल ट्रेनों को चलाने की तैयारी कर ली है। पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि जरूरत पड़ने पर ट्रनों की संख्या बढ़ायी जा सकती है।

इन शहरों के लिए चलेंगी ट्रेन

गोरखपुर-मुंबई स्पेशल 02597/02598 ट्रेन

यह ट्रेन गोरखपुर से हर शनिवार सुबह 8.25 पर चलेगी। यह ट्रेन 10 मार्च तक चलेगी। वहीं मुंबई से गोरखपुर के लिए यह ट्रेन रविवार को दोपहर 2.20 पर चलेगी। यह ट्रेन 11 मार्च तक चलेगी।

मुंबई जम्मू तवी स्पेशल 02071/02072 ट्रेन

यह एसी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 2 मार्च को सुबह 6:45 बजे मुंबई से चलेगी। यह 4 मार्च को जम्मू तवी से 7:25 बजे मुंबई जाएगी।

रांची-आनंद विहार 08617/08618 ट्रेन

यह ट्रेन 10 मार्च तक हर शनिवार को दोपहर 2.05 बजे रांची से आनंद विहार जाएगी। वहीं यह ट्रेन 11 मार्च तक आनंद विहार से रांची के लिए हर रविवार रात 10.50 बजे जाएगी।

लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बरौनी स्पेशल 05539/05540 ट्रेन

यह ट्रेन 8 मार्च से 29 मार्च तक हर गुरुवार दोपहर 2:20 बजे बरौनी के लिए जाएगी। वहीं 6 मार्च से 27 मार्च तक बरौनी से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के लिए हर मंगलवार 5:15 बजे जाएगी।

रक्सौल-हैदराबाद स्पेशल 07005/07006 ट्रेन

हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन 5 अप्रैल से 28 जून तक हर गुरुवार को हैदराबाद से रात 09:30 बजे चलेगी। वहीं 8 अप्रैल से 1 जुलाई तक हर रविवार को रक्सौल से रात 01:30 बजे चलेगी।

08621 रांची-पटना होली स्पेशल

28 फरवरी बुधवार को रांची से रात 11.15 बजे चलेगी। वहीं वापसी में 08622 पटना-रांची होली स्पेशल 1 मार्च गुरुवार को पटना से सुबह 10.15 बजे चलेगी।

03561 आसनसोल-पटना होली स्पेशल

आसनसोल से 24 व 25 फरवरी और 3 व 4 मार्च को सुबह 7.15 बजे चलेगी। वहीं वापसी में 03562 पटना-आसनसोल होली स्पेशल पटना से 24 व 25 फरवरी और 3 व 4 मार्च को पटना से 3.15 बजे चलेगी।

01657 हबीबगंज-पटना सुपर फास्ट होली स्पेशल

28 फरवरी को हबीबगंज से शाम 4.30 बजे चलेगी। वापसी में 01658 ट्रेन 1 मार्च को पटना से 1 बजे चलेगी।

03041 हावड़ा-रक्सौल होली स्पेशल ट्रेन

हावड़ा से 25 फरवरी को रात 10.50 बजे चलेगी। वहीं वापसी में 03042 रक्सौल-हावड़ा होली स्पेशल रक्सौल से 26 फरवरी को शाम 7.45 बजे चलेगी।

ऊपर दी गई ट्रेनों के अलावा 03135/03136 कोलकाता-छपरा-आसनसोल स्पेशल, 03031/03032 हावड़ा-गोरखपुर-हावड़ा स्पेशल, 08181/08182 टाटा-छपरा-टाटा होली स्पेशल, 08021/08022 संतरागाछी-दरभंगा-संतरागाछी स्पेशल और 03429/03440 मालदा टाउन-आनंद विहार-मालदा टाउन होली स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

संबंधित खबरें- ट्रेन में सफर करते हैं तो ये नंबर आएंगे काम

लीजिए छुक-छुक का मजा : 110 साल पुरानी माथेरान टॉय ट्रेन सेवा फिर से शुरू

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.