जमीन और पानी दोनों जगह उतर सकता है सी प्लेन, जानिए क्या है खासियत और कीमत

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
जमीन और पानी दोनों जगह उतर सकता है सी प्लेन, जानिए क्या है खासियत और कीमतसी प्लेन

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अहमदाबाद से साबरमती नदी से मेहसाना जिले के धरोई बांध तक सी प्लेन में सफर किया। यह पहला मौका था जब देश के किसी प्रधानमंत्री ने सी प्लेन में सफर किया। सी प्लेन भारत की जरूरतों के हिसाब से फिट बैठता है और भविष्य में इसका उपयोग परिवहन के साधन के रूप में किया जा सकता है। भारत सरकार ने बड़े पैमाने पर सी प्लेन का उपयोग करने की योजना बनायी है।

पानी, खेत और सड़क पर आसानी से उतर सकता है सी प्लेन

सी प्लेन खास किस्म का एयरक्राफ्ट है जो जमीन के साथ-साथ पानी से भी टेक ऑफ करने की क्षमता रखता है। इस सी प्लेन की खास बात यह है कि ये प्लेन दो फीट पानी में तो लैंड कर ही सकता है, साथ ही खेत और रोड पर भी इसे आसनी से उतारा जा सकता है। खासतौर से इस प्लेन का उपोयग रेसक्यू ऑपरेशन के दौरान किया जाता है। हालांकि इस तरह के प्लेन का उपयोग व्यक्तिगत उपयोग के लिए भी किया जाता है।

ये हैं सी-प्लेन की खासियत

  • इस सी-प्लेन की कीमत 4 मिलियन डॉलर (25 करोड़) बताई जा रही है
  • जमीन के साथ-साथ पानी में भी लैंड हो सकता है सी-प्लेन
  • इस प्लेन में पायलेट सहित 10 पैसेंजर्स एक बार में बैठ सकते हैं
  • इस प्लेन की अधिकतम स्पीड 339 किमी/घंटा है
  • इस प्लेन की लंबाई 15 फीट 3 इंच है और वजन 1,710 किलो है
  • महज 300 मीटर के रनवे से उड़ान भर सकता है प्लेन
  • 300 मीटर की लंबाई वाले जलाशय का इस्तेमाल हवाई-पट्टी के रूप में संभव
  • ये एंफीबियस कैटेगरी का प्लेन है

देश के कोने-कोने में पहुंचेगा ये सी-प्लेन

स्पाइस जेट जापानी कंपनी से 100 सी-प्लेन खरीदने वाला है, जिसके लिए वो 400 मिलियन डॉलर चुकाएगा। सरकार इन प्लेन से देश के कोने-कोने को जोड़ना चाह रही है। इससे संभव है कि बड़े शहरों से छोटे-छोटे शहर कनेक्ट हो जाएंगे। इन सी-प्लेन को मुंबई से कांडला, मुंबई से पोरबंदर, हैदराबाद से पुंडुचेरी, दिल्ली से जेसलमेर के लिए फ्लाइट का प्लान बनाया जा रहा है। उड़ान स्कीम के तहत इस प्लेन में एक घंटे की यात्रा करने के लिए ढ़ाई हजार रुपये देने पड़ सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- गुजरात में मोदी का सीप्लेन से चुनाव प्रचार करना ‘हवा हवाई’, कांग्रेस ने चुटकी ली

     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.