शेयर बाजार : सेंसेक्स ने 30,071 का बनाया नया रिकॉर्ड

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
शेयर बाजार : सेंसेक्स ने 30,071 का बनाया नया रिकॉर्डसाभार इंटरनेट।

मुंबई। शेयर बाजारों ने ऊंचाई का नया शिखर छू लिया है। वैश्विक संकेतों के चलते सेंसेक्स 30,071 के रिकॉर्ड स्तर पर खुला है जबकि निफ्टी 9,350 के इर्द-गिर्द देखा जा रहा है। अच्छे ग्लोबल संकेतो के बीच बुधवार को एशियाई बाजारों में भी तेजी देखने को मिल रही है। वहीं रुपया भी डॉलर के मुकाबले मजबूती पर खुला है।

रुपया मजबूत

रुपये में मजबूती, डॉलर के मुकाबले 64.19 के स्तर पर खुला। मंगलवार को 64.26 पर बंद हुआ था। अगस्त 2015 के बाद सबसे मजबूत देखा जा रहा है रुपया। यानी, रुपया 20 महीने की ऊंचाई पर देखा जा रहा है।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

पिछले सेशन में कारोबार का हाल

भारतीय शेयर बाजारों ने वैश्विक संकेतों के असर के चलते मंगलवार को ऐतिहासिक रूप से बढ़त दिखाई। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के इंडेक्स निफ्टी में कारोबार का अंत 9306 के स्तर पर हुआ जबकि सेंसेक्स 287 अंक तेजी के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 29943 के स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 91 अंक तेजी के साथ बंद हुआ। बीएसई मिडकैप 155 अंक तेजी के साथ बंद हुआ। इसमें 1.06 फीसदी की तेजी देखी गई। विदेशी बाजारों से मिल रहे संकेतों के चलते नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स अभूतपूर्व तरीके से ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गए थे। रिलायंस इंडस्ट्रीज और अन्य बड़ी कंपनियों के बेहतर तिमाही नतीजों का भी निफ्टी पर असर रहा।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

   

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.