सुकन्या समृद्धि योजना के तहत देश भर में खोले गए 14 लाख से अधिक खाते 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत देश भर में खोले गए 14 लाख से अधिक खाते न्या समृद्धि यो

नई दिल्ली (भाषा)। सरकार ने आज बताया कि बालिकाओं के लिए शुरु की गई सुकन्या समृद्धि योजना के तहत देश भर में 14,15,805 खाते खोले जा चुके हैं।

वित्त राज्य मंत्री पोन राधाकृष्णन ने आज यहां बताया कि सुकन्या समृद्धि खाता योजना के तहत बालिका के अभिभावक उसके नाम पर उसके जन्म से दस वर्ष की आयु होने तक खाता खोल सकते हैं। यह खाता एक हजार रुपये की शुरुआती राशि से खोला जा सकता है और एक वित्त वर्ष में इसमें अधिकतम डेढ़ लाख रुपये की राशि जमा की जा सकती है।

ये भी पढ़ें - बारहवीं में 70 प्रतिशत अंक आने पर मिलेगा मेधावी विद्यार्थी योजना का लाभ : शिवराज

राधाकृष्णन ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में लोकसभा को बताया कि इस योजना के तहत देश में कहीं भी, किसी भी बैंक में या डाक घर में खाता खोला जा सकता है। बालिका की उच्चतर शिक्षा के लिए खाते से राशि निकालने की अनुमति है।

ये भी पढ़ें - मोदीजी, वनबंधु योजना के 55 हजार करोड़ रुपए कहां गए? राहुल गांधी का दसवां सवाल

उन्होंने बताया कि यह खाता, खोलने की तारीख से ले कर 21 वर्ष की अवधि पूरी होने पर परिपक्व होगा। खाता धारक के विवाह के कारण खाता परिपक्वता से पहले बंद किया जा सकता है। वित्त राज्य मंत्री ने बताया कि इस योजना के तहत 31 अक्तूबर 2017 तक देश भर में सरकारी क्षेत्र के बैंकों में 14,15,803 खाते खोले जा चुके हैं।

ये भी पढ़ें - हरियाणा के 42 हजार से ज्यादा परिवारों को मिलेगा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ

        

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.