2 मई को तैयार होगी नक्सलियों के खिलाफ रणनीति

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
2 मई को तैयार होगी नक्सलियों के खिलाफ रणनीति2 मई को राज्य के उच्च अधिकारियों की बैठक बुलाई गई है

रायपुर। सुकमा हमले में मारे गए अपने जवानों की शहादत को लेकर रिजर्व पुलिस बल यानि सीआरपीएफ ने नक्सलियों को जवाब देने का फैसला कर लिया है। खबर के मुताबिक, इस मामले में रणनीति बनाने के लिए 2 मई को राज्य के उच्च अधिकारियों की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे।

इस बारे में बताते हुए, बस्तर संभाग के आईजी विवेकानंद सिन्हा ने कहा, नक्सलियों के खिलाफ पलटवार और नई रणनीति के लिए 2 मई को राजधानी रायपुर में आला अधिकारियों की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद होंगे। बताया जाता है कि सरकार ने आरपार की रणनीति बनाने का निर्णय लिया है। यही वजह है कि सर्जिकल स्ट्राइक में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अजीत डोभाल को इसकी रणनीति बनाने की कमान सौंपी गई है। बस्तर आईजी सिन्हा ने बीजापुर से फोन पर कहा, 'बस्तर में तैनात फोर्स को सड़क निर्माण से हटाकर नक्सल इलाकों में भेजा गया है। फोर्स अब रोड ओपनिंग नहीं करेगी। सीधे नक्सलियों से मोर्चा लेगी।

फोर्स लगातार अंदरूनी इलाकों में गश्त कर रही है। ऑपरेशन क्लीन चलाकर अटैक की रणनीति पर काम किया जा रहा है। सिन्हा ने कहा, मैं अभी बीजापुर में हूं। यहां आंतरिक सुरक्षा सलाहकार विजय कुमार बस्तर पहुंच गए हैं। डीजी नक्सल ऑपरेशन के साथ जिला मुख्यालयों में फोर्स के साथ बैठक हो रही है। नक्सलियों को उनके ही मांद में घुसकर मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। आईजी सिन्हा ने बताया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री रमन सिंह से बस्तर के ताजा हालात की जानकारी ली है।

प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार को नक्सल समस्या को हैंडल करने का निर्देश दिया है। पीएम के ही निर्देश पर आंतरिक सुरक्षा सलाहकार विजय कुमार और डीजी नक्सल ऑपरेशन डीएम अवस्थी को बस्तर में कैंप कर रहे हैं। वहीं, केंद्रीय बल और राज्य पुलिस बल को नक्सलियों पर हमले तेज करने और आपसी तालमेल बनाकर हर हाल में नक्सली नेटवर्क पर अंकुश लगाने को कहा गया है।' बता दें कि विजय कुमार ने चंदन तस्कर वीरप्पन को मार गिराने में अहम भूमिका निभाई थी।

     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.