सुप्रीम कोर्ट ने ब्लूव्हेल गेम पर केंद्र सरकार से मांगा जवाब

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
सुप्रीम कोर्ट ने ब्लूव्हेल गेम पर केंद्र सरकार से मांगा जवाबसुप्रीम कोर्ट।

नई दिल्ली (भाषा)। उच्चतम न्यायालय ने ब्लू व्हेल जैसे वर्चुअल गेम रोकने के लिये दायर याचिका पर आज सरकार से जवाब मांगा। इस खेल की वजह से कई व्यक्तियों ने कथित रुप से आत्महत्या कर ली है।

प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर और न्यायमूर्ति धनन्जय वाई चन्द्रचूड की तीन सदस्यीय खंडपीठ ने सरकार से कहा कि ऐसे खेल के बारे में फायरवाल का सृजन किया जायें। फायरवाल एक ऐसी प्रणाली है जो किसी प्रायवेट नेटवर्क द्वारा नियंत्रित आने और जाने वाली सामग्री को रोकती है। पीठ ने सभी उच्च न्यायालयों को ऐसी याचिकाओं पर विचार करने से भी रोक दिया है।

तमिलनाडु के व्यक्ति ने दायर की थी याचिका

शीर्ष अदालत पहले ही तमिलनाडु के 73 वर्षीय व्यक्ति की याचिका पर सुनवाई कर रही है। इस याचिका में ब्लू व्हेल चैलेन्ज गेम पर प्रतिबंध लगाने का अनुरोध किया गया है जिसे दुनिया भर में कई बच्चों की कथित मौत से जोड़ा जा रहा है।

ये भी पढ़ें:- ब्लू व्हेल गेम: गाँवों में पहुंचा मौत का ये खेल

हाई कोर्ट ने फेसबुक, गूगल और याहू से मांगा था जवाब

दिल्ली उच्च न्यायालय ने 22 अगस्त को ऐसी ही एक याचिका पर फेसबुक, गूगल और याहू से जवाब मांगा था। इस याचिका में ब्लू व्हेल चैलेन्ज के लिंक हटाने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है। मद्रास उच्च न्यायालय ने चार सितंबर को इस गेम पर गंभीर रुख अपनाते हुये केंद्र और तमिलनाडु सरकार को इस पर प्रतिबंध लगाने की संभावनाएं तलाशने का निर्देश दिया था। दिल्ली उच्च न्यायालय ने बाद में 19 सितंबर को निर्देश दिया था कि इस गेम पर प्रतिबंध लगाने के बारे में मद्रास उच्च न्यायालय के निर्देशों पर उठाये गये कदमों पर अमल के बारे में जानकारी पेश की जाये।

ये भी पढ़े- मनोवैज्ञानिक से सुनिए “कैसे बचाए अपने बच्चों को ब्लू व्हेल के चंगुल से”

मौत का खेल है ब्लू व्हेल

ब्लू व्हेल चैलेन्ज के बारे में कहते हैं कि यह आत्महत्या कराने वाला खेल है जिसमें हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी को 50 दिन की अवधि में चुनिन्दा चुनौतियां पूरी करनी होती हैं और इसमें अंतिम काम आत्महत्या करने का होता है। ये खेल खेलने वालों से कहा जाता है कि प्रत्येक चुनौती पूरी करने के बाद वह इसकी तस्वीरें साझा करे।

संबंधित खबरें :- ब्लू व्हेल गेम से बचने के लिए बच्चों को किया जा रहा जागरूक

     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.