निर्भया गैंगरेप और मर्डर मामले में फांसी की सजा पाए मुजरिमों की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगी फैसला

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
निर्भया गैंगरेप और मर्डर मामले में फांसी की सजा पाए मुजरिमों की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगी फैसलासुप्रीम कोर्ट।

नई दिल्ली। निर्भया गैंगरेप और मर्डर मामले में फांसी की सजा पाए चारों मुजरिमों की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट आज फैसला सुनाएगी। निर्भया के पिता ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट से समाज को इंसाफ मिलेगा।

सुप्रीम कोर्ट में चली सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने 27 मार्च को इस मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया था। दोषियों अक्षय ठाकुर, विनय शर्मा, पवन गुप्ता और मुकेश की ओर से हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है।

खेती किसानी से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

निर्भया के पिता ने एनबीटी को बताया कि शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से उन्हें इंसाफ मिलने की उम्मीद है। उन्हें विश्वास है कि पूरे समाज को इस मामले में न्याय मिलेगा। निर्भया पर जो भी अत्याचार हुआ था वह अत्याचार सिर्फ एक लड़की पर नहीं बल्कि समाज के खिलाफ किया गया अपराध था। इस मामले में पूरा देश एक साथ खड़ा हुआ। इस घटना के बाद लोगों का जबर्दस्त आक्रोश सामने आया।

संसद ने रेप से संबंधित कानून में बदलाव किए और रेप के मामले में सख्त सजा का प्रावधान हुआ। हालांकि पांच साल इस घटना को हो गए हैं लेकिन सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी हो चुकी थी तो उन्हें उम्मीद थी कि अब जल्दी ही सुप्रीम इंसाफ होगा और वो वक्त आखिरकार आ गया जिसका उन्हें इंतजार था।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.