लालू की पांचवीं बेटी हेमा यादव पर सुशील मोदी ने लगाया गंभीर आरोप 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
लालू की पांचवीं बेटी हेमा यादव पर सुशील मोदी ने लगाया गंभीर आरोप सुशील मोदी ने लालू प्रसाद यादव की बेटी पर आरोप लगाया 

पटना (भाषा)। भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार की कथित "बेनामी संपत्ति'' के अपने खुलासे के क्रम में आज लालू यादव की पांचवीं पुत्री हेमा यादव पर 62 लाख रुपये का बेनामी भूखंड तोहफे के तौर पर रखने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि ललन चौधरी नामक जिस व्यक्ति ने हेमा को उक्त भूखंड तोहफे के तौर पर दिया, वह लालू के मवेशियों की देखभाल करता था, और उसका नाम बीपीएल सूची में शामिल है।

ये भी पढ़ें- बिहार का नाम बिहार के लोग ही ख़राब कर रहे-नीतीश कुमार

लालू प्रसाद यादव का परिवार

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

सुशील मोदी ने यहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान कटाक्ष करते हुए कहा कि सीवान जिले के बडहरिया थाना अंतर्गत सियाडिह गांव निवासी ललन चौधरी ने केवल राबडी देवी को ही 30 लाख 80 हजार रुपये के मकान सहित 2.5 डिसमिल जमीन "दान'' में नहीं दी, बल्कि कुछ अन्य लोग (हेमा यादव) भी हैं जिनको "दान कर ललन ने पुण्य कमाया है।'' उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि ललन चौधरी ने 25 जनवरी 2014 को राबडी देवी को 2.5 डिसमिल जमीन दान में दी थी और इसके मात्र 18 दिन बाद चौधरी ने 62 लाख की 7.75 डिसमिल जमीन लालू प्रसाद की पांचवीं पुत्री हेमा यादव को दानस्वरुप दे दी।

ये भी पढ़ें- बिहार के छात्रों को अब पसंद नहीं ‘टॉपर टैग’

सुशील ने आरोप लगाया कि चौधरी जिसका नाम बीपीएल सूची में शामिल है, ने उक्त भूखंड 29 मार्च 2008 को विशुन देव राय से मात्र चार लाख 21 हजार रुपये में खरीदा था।

उन्होंने आरोप लगाया कि इंदिरा आवास की राशि से अपना मकान बनवाने वाले ललन चौधरी ने केवल 62 लाख रुपये की जमीन ही हेमा यादव को नहीं दी, बल्कि छह लाख 28 हजार 575 रुपये का स्टाम्प शुल्क तथा निबंधन शुल्क भी चालान से एसबीआई पटना मुख्यालय शाखा में नकद जमा कराया था।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

       

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.