पश्चिम बंगाल: गाड़ी चलाते हुए करेंगे फोन पर बात तो रद्द हो जाएगा आपका लाइसेंस

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
पश्चिम बंगाल: गाड़ी चलाते हुए करेंगे फोन पर बात तो रद्द हो जाएगा आपका लाइसेंसप्रतीकात्मक तस्वीर।

पश्चिम बंगाल परिवहन विभाग द्वारा गाड़ी चालकों के लिए निर्देश जारी किया है कि गाड़ी चलाते समय अगर चालक फोन पर बात करते हुए पाया जाएगा तो उसका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। राज्य सरकार के वरिष्ठ नागरिक ने बताया कि निर्देश के अनुसार गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन पर बात करते हुए पाए जाने पर चालकों का लाइसेंस तत्काल रद्द कर दिया जाएगा।

इतना ही नहीं चालक के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सबूत के तौर पर सीसीटीवी कैमरों का भी इस्तेमाल किया जाएगा। गौरतलब है कि ये कदम ऐसे समय में आया है जब पिछले महीने मुर्शिदाबाद जिले में एक बस चालक की लापरवाही से एक बस नहर में गिर गई, जिसमें 43 लोगों की जान चली गई। कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों की तस्वीरों को लोग सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर सकेंगे।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

संबंधित खबरें- दलालों का चक्कर छोड़िए, घर बैठे बनवाइए 200 रुपए में ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस

हैरानी : 60 फीसदी लोगों को बिना ड्राइविंग टेस्ट के मिला है लाइसेंस, बाकी आंकड़े भी चौंकाने वाले

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.