प्रताप सिम्हा के समर्थन में आए सूर्या, उत्पीड़न के आरोपों को बताया कांग्रेस का घटिया तरीका

गाँव कनेक्शनगाँव कनेक्शन   17 April 2019 12:43 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
प्रताप सिम्हा के समर्थन में आए सूर्या, उत्पीड़न के आरोपों को बताया कांग्रेस का घटिया तरीका

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के सबसे युवा उम्मीदवार तेजस्वी सूर्या ने बुधवार 17 अप्रैल 2019 को दिए बयान में प्रताप सिम्हा और खुद पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों को कांग्रेस का घटिया तरीका करार दिया है। सामाचार एजेंसी एएनआई को दिए बयान में सूर्या ने कहा कि कांग्रेस घटिया तरीकों का इस्तेमाल कर रही है और तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर पेश कर रही है।

भाजपा के प्रताप सिम्हा पर एक अनाम महिला ने आरोप लगाया है कि प्रताप ने उनका शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न किया है। कर्नाटक के राज्य महिला आयोग को लिखी एक चिट्ठी में महिला ने ये आरोप लगाए थे। महिला ने चिट्ठी में ये भी लिखा कि तेजस्वी सूर्या ने एक दूसरी महिला का शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न किया है।

प्रताप सिम्हा कर्नाटक की मैसूर सीट से भाजपा के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। पत्रकार से नेता बने प्रताप सिम्हा साल 2014 से मैसूर के सांसद हैं।

तेजस्वी सूर्या बैंग्लोर के दक्षिणी निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी हैं। उन्होंने कहा-

"मैं हैरान हूं कि कांग्रेस विपक्ष के चुनाव प्रचार को धूमिल करने के लिए इतने घटिया तरीके अपना रही है। चुनाव के मुद्दे बहुत अलग हैं। मुद्दे नौकरियां, पिछले पांच सालों में सरकार के काम और युवा भारत के सपने हैं।"

     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.