जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे चार आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे चार आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारीजम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सेना की कार्रवाई में मार गिराए गए आतंकवादी।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में शुक्रवार को देर रात आतंकवादियों ने सुरक्षा कर रहे गश्ती जवानों के एक दल पर हमला कर दिया। जवाबी कार्रवाई में सेना ने इलाके में सर्च ऑपरेशन कर चार आतंकियों को मार गिराया। देर रात तक चले इस ऑपरेशन में आतंकियों के मंसूबों को नाकाम कर उन्हें मार गिराने में भारतीय सेना के जवान कामयाब रहे।

एक पुलिस अधिकारी के अनुसार 42 राष्ट्रीय राइफल्स के एक गश्ती दल पर त्राल के सइमूह गाँव में रात करीब 9 बजे संदिग्ध आतंकियों द्वारा अचानक फायरिंग शुरू कर दी गई। इसके बाद घटनास्थल के आसपास के मकानों को खाली करा दिया गया है और सेना ने तलाशी अभियान शुरू कर दी है। मदद के लिए सेना के जवानों की और टुकड़ियां वहां भेजी गई हैं।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

सुरक्षाबलों ने त्राल में सैमूह गाँव के आसपास पूरी तरह से घेराबंदी कर ली है और पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। माना जा रहा है कि इलाके में कुछ और संदिग्ध भी छुपे हो सकते हैं। इससे पहले मंगलवार को भी सुरक्षाबलों ने लश्कर के कश्मीर के कमांडर अबू दुजाना के छिपे होने की खबर मिलने के बाद हकरिपुरा में मुठभेड़ के बाद बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाया था।

रात के अंधेरे और स्थानीय लोगों की पत्थरबाजी का फायदा उठाकर आतंकी दुजाना भागने में कामयाब हो गया था। बता दें कि आर्मी प्रमुख बिपिन रावत ने पहले ही दो-टूक अंदाज में पत्थरबाजी करने वालों और आतंकियों की मदद करने वालों को चेताते हुए कहा था कि उन्हें भी आतंकियों की तरह ही समझा जाएगा। इसी सप्ताह भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक कर उनकी कई चौकियां तबाह की थीं।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.