शशिकला के भतीजे टीवी महादेवन का दिल का दौरा पड़ने से निधन
Sanjay Srivastava 15 April 2017 2:32 PM GMT

तंजावुर (तमिलनाडु) (भाषा)। एआईएडीएमके महासचिव वीके शशिकला के भतीजे टीवी महादेवन का आज यहां दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया।
पार्टी के सूत्रों ने बताया कि शशिकला के बड़े भाई डॉक्टर विनोदगन के बेटे महादेवन (47 वर्ष) को मुख्यमंत्री जे जयललिता के निधन के बाद पार्टी फोरम का सचिव बनाया गया था। सूत्रों ने बताया कि यहां से 50 किलोमीटर दूर तिरुविदैमरुदुर में महालीगेश्वरर मंदिर के भीतर पूजा के दौरान महादेवन गिर गए। उन्होंने बताया कि वह मुख्य देवता के सामने गिर गये और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं।
सूत्रों ने बताया कि दिन में अंतिम संस्कार किए जाने की संभावना है जिसमें एआईएडीएमके उप महासचिव टीटीवी दिनाकरन और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी के शामिल होने की संभावना है। महादेवन तंजावुर मेडिकल सेन्टर के प्रबंध निदेशक थे जिसकी स्थापना उनके पिता ने की थी।
देश से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
More Stories