प्रशिक्षक ने उड़ते हवाई जहाज में मांगी योग कराने की मंजूरी 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
प्रशिक्षक ने उड़ते हवाई जहाज में मांगी  योग कराने की मंजूरी एयर इंडिया। फाइल फोटो

इंदौर (भाषा)। योग सिखाने को लेकर अजीबो-गरीब जुनून रखने वाले 55 वर्षीय प्रशिक्षक ने सरकार से विश्व योग दिवस के मौके पर 21 जून को एयर इंडिया की इंदौर-दिल्ली उड़ान में यात्रियों को उनकी सीट पर योग कराने की मंजूरी मांगी है। शहर के योग प्रशिक्षक कृष्णा मिश्रा ने आज ‘पीटीआई..भाषा' को बताया, ‘मैं इंदौर से सुबह नौ बजे रवाना होने वाली इस उडान (एआई 635) का टिकट छह महीने पहले ही बुक करा चुका हूं। मैं इसमें यात्रियों को कुछ योग मुद्राओं का केवल 15 मिनट अभ्यास कराना चाहता हूं। हाथों और गले की कसरत की ये मुद्राएं इतनी सरल हैं कि यात्री अपनी सीट पर बैठे-बैठे ही इनका अभ्यास कर सकते हैं।'

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

मिश्रा ने कहा कि उड़ते हवाई जहाज में योग कराने की मंजूरी के लिये वह एयर इंडिया प्रमुख अश्विनी लोहानी से लेकर नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अफसरों और नागरिक विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू तक को कई ई-मेल भेज चुके हैं। हालांकि, उन्हें अब तक यह अनुमति नहीं मिली है।

ये भी पढ़ें : योगा टीचर से अफेयर के चलते दीपक तिजोरी को पत्नी ने घर से निकाला

उन्होंने कहा, ‘जिस तरह कोेई एयरहोस्टेस विमान में कुछ देर खड़ी होकर यात्रियों को सफर और सुरक्षा से जुड़े निर्देश देती है, उसी तरह मैं भी हवाई जहाज में महज 15 मिनट के लिये सीट पर बैठे मुसाफिरों को योग कराना चाहता हूं। अगर मुझे इसकी अनुमति दी जाती है, तो यह योगाभ्यास के इतिहास का अनूठा वाकया होगा।'

ये भी पढ़ें : मोदी के साथ लखनऊ में 55 हजार लोग करेंगे योग

मिश्रा ने बताया कि वह पहले विश्व योग दिवस के मौके पर 21 जून 2015 को चलती रणथम्बौर एक्सप्रेस में यात्रियोें को बैठ कर की जाने वाली योग मुद्राओं का अभ्यास करा चुके हैं। यह सुपरफास्ट ट्रेन मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंंदौर को राजस्थान के प्रमुख शहर जोधपुर से जोड़ती है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

      

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.