‘बैंको द्वारा 20 जनवरी से मुफ्त सेवाएं बंद करने की ख़बर गलत’ 

vineet bajpaivineet bajpai   11 Jan 2018 1:51 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
‘बैंको द्वारा 20 जनवरी से मुफ्त सेवाएं बंद करने की ख़बर गलत’ वित्त मंत्रालय के डिपार्टमेंट ऑफ फाइनैंशल सर्विसेज के सचिव राजीव कुमार

पिछले एक-दो दिन से एक ख़बर खूब चल रही थी कि अब बैंक में जो सुविधाएं आपको मुफ्त में मिल रही थी उन सुविधाओं के लिये आपको 20 जनवरी से पैसे देने पड़ेंगे। ख़बरों में कहा जा रहा था कि चाहे वो जमा -निकासी हो, मोबाइल नंबर बदलवाना हो, केवाईसी या पता बदलवाने पर भी आपको सुविधा शुल्क देना होगा। लेकिन वित्त मंत्रालय के डिपार्टमेंट ऑफ फाइनैंशल सर्विसेज के सचिव राजीव कुमार ने ट्वीट करके इस ख़बर का खंडन किया है।

ये भी पढ़ें- बैंक में नौकरी करने वालों के लड़के या लड़कियों से शादी करने से बचें, दारुल उलूम देवबंद का फतवा

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ''20 जनवरी से मुफ्त सेवाएं बंद करने का कोई प्लान नहीं है। प्लीज ऐसी ख़बरों को पूरी तरह नजरअंदाज करें। सोशल मीडिया पर चल रही ऐसी सभी खबरें निराधार हैं।''

ये भी पढ़ें- बिहार में ग्रामीण बैंक किसानों को देंगे करीब 23 हजार करोड़ का कर्ज : सुशील मोदी 

इसके कुछ देर बाद उन्होंने इंडियन बैंक असोसिएशन की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति को ट्वीट किया, जिसमें लिखा हुआ है कि मीडिया के कुछ हिस्सों में गलत जानकारी के आधार पर खबरें चलाई जा रही हैं कि पब्लिक सेक्टर बैंकों की तरफ से दी जा रही मुफ्त सेवाएं 20 जनवरी 2018 से बंद कर दी जाएंगी। ऐसी सभी खबरें पूरी तरह गलत हैं। ऐसी किसी भी खबर को लेकर लोगों को सचेत रहना चाहिए। ऐसी खबरों से भ्रमित नहीं होना चाहिए। ये खबरें अफवाह हैं। आरबीआई की तरफ से भी इस बारे में कोई निर्देश नहीं आया है।

ये भी पढ़ें- ध्यान दें ! न्यूनतम बैलेंस नहीं रखने वाले खाताधारकों से गैर-वाजिब चार्ज की वसूली कर रहे ये बैंक  

     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.