वो जगह जहां 15 अगस्त से 5 दिन पहले मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

भारत में एक जगह है जहां ये राष्ट्रीय पर्व 5 दिन पहले ही मना लिया गया। इस आयोजन के पीछे एक खास वजह है।

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
वो जगह जहां 15 अगस्त से 5 दिन पहले मनाया गया स्वतंत्रता दिवसमध्य प्रदेश का मंदसौर स्थित पशुपतिनाथ मंदिर। फोटो- विकिपीडिया

इंदौर। पूरा देश आजादी के जश्न में डूबा है। बुधवार यानी 15 अगस्त को पूरे देश में 72वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। लेकिन भारत में एक जगह है जहां ये राष्ट्रीय पर्व 5 दिन पहले ही मना लिया गया। इस आयोजन के पीछे एक खास वजह है।

लालकिले से करीब 700 किलोमीटर दूर मध्य प्रदेश के मंदसौर शहर में स्थित पशुपतिनाथ मंदिर में आजादी का सालाना पर्व 10 अगस्त को ही मना लिया गया। ये तीन दशक पुरानी परंपरा के चलते हुआ।

मंदसौर में शिवना नदी के किनारे के बने इस प्राचीन मंदिर में स्वतंत्रता दिवस हिंदू पंचांग के आधार पर मनाया जाता है। पशुपतिनाथ मन्दिर के पुरोहितों और यजमानों की संस्था ज्योतिष एवं कर्मकांड परिषद के अध्यक्ष उमेश जोशी ने मंगलवार को "पीटीआई-भाषा" को बताया कि 15 अगस्त 1947 को जब देश अंग्रेजी राज से आजाद हुआ, तब हिंदू पंचांग के मुताबिक श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी थी। लिहाजा भगवान शिव के मन्दिर में हर साल इसी तिथि के अनुसार पूजा-पाठ कर स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है।

ये भी पढ़ें- तिरंगे को लेकर एक बार जरूर पढ़ लें राष्ट्रध्वज की ये 20 गाइडलाइंस


उन्होंने बताया, "इस बार यह तिथि (श्रावण कृष्ण चतुर्दशी) 10 अगस्त को पड़ी। लिहाजा हमने अपनी परंपरा के अनुसार इसी तिथि को पशुपतिनाथ मन्दिर में स्वतंत्रता दिवस मनाया।"

जोशी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर भगवान शिव की विशेष पूजा की गयी। इस दौरान दूर्वा (पूजन में प्रयोग होने वाली खास तरह की घास) के जल से अष्टमुखी शिवलिंग का अभिषेक किया गया और देश की खुशहाली की प्रार्थना की गयी। उन्होंने बताया कि मंदसौर के पशुपतिनाथ मंदिर में श्रावण कृष्ण चतुर्दशी को स्वतंत्रता दिवस मनाने की परंपरा वर्ष 1987 से जारी है। (भाषा)

ये भी पढ़ें- तिरंगे को आज ही के दिन घोषित किया गया था राष्ट्रीय ध्वज, जानिए इससे जुड़ी कुछ खास बातें

   

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.