दुनिया की सबसे लंबी आवासीय इमारत टार्च टावर में लगी आग

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
दुनिया की सबसे लंबी आवासीय इमारत टार्च टावर में लगी आगदुनिया की सबसे ऊंची इमारत में आधी रात को लगी आग।

दुबई (एपी)। दुबई में दुनिया की सबसे लंबी आवासीय इमारतों में से एक में आधी रात के समय आग लग गई जिससे हवा में काला धुआं फैल गया और इमारत का मलबा जलकर नीचे गिरने लगा।

घटनास्थल के पास मौजूद एक संवाददाता ने कहा कि 86 मंजिला 'टॉर्च टॉवर ' के 40 से अधिक तल जल रहे हैं। इमारत में रहने वाले लोग सड़क पर देखे जा सकते है.। इनमें से कई ने कहा कि आग रात एक बजे के बाद लगी।

यह भी पढ़ें : पनामा पेपर्स लीक : कई बड़ी हस्तियों समेत 500 भारतीयों के भी नाम चर्चा में थे

दुबई के सिविल डिफेंस ने तड़के करीब साढे तीन बजे आग पर काबू पाने की घोषणा की और कहा कि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आधिकारिक मीडिया ने ट्विटर पर कहा, ' 'कूलिंग ऑपरेशन जारी है।' ' यह दूसरी बार है जब इस इमारत में आग लगी है, लोकिप्रय इलाके मरीना में स्थित इस इमारत में इससे पहले फरवरी 2015 में भी आग लगी थी।

यह भी पढ़ें :अब भारतीयों के लिए आसान होगा अमेरिका में रहना, बस ये है शर्त

     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.