जीएसटी की दरों में कोई अप्रत्याशित बदलाव नहीं: जेटली

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
जीएसटी की दरों में कोई अप्रत्याशित बदलाव नहीं: जेटलीअरुण जेटली

योकोहामा (आईएएनएस)। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को प्रस्तावित वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की दरों में किसी तरह के अप्रत्याशित बदलाव से इनकार किया है। साथ ही जेटली ने कहा कि वस्तुओं पर लगने वाले करों में तीव्र गिरावट नहीं होगी, बल्कि उन पर करों में हल्की कटौती ही होगी। जीएसटी के एक जुलाई से लागू होने की उम्मीद है।

समाचार चैनल एनडीटीवी से बातचीत में जेटली ने कहा, ‘’अधिकारी करों की दर तय करने पर काम कर रहे हैं। किसी तरह का चौंकाऊ बदलाव नहीं होगा, क्योंकि हम पहले ही कह चुके हैं कि पहले चरण में किसी तरह का चकित करने वाला काम न कर मौजूदा दरों के ही अनुरूप कर निर्धारित किए जाएंगे और मौजूदा कर श्रेणियों के करीब ही होंगे।’’

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

मुझे ऐसा लगता है कि वस्तुओं पर लगने वाली कर की दरों में तेज गिरावट नहीं होगी। इसमें मामूली कटौती होगी। सेवा कर में मामूली बढ़ोतरी होगी। यह संतुलनकारी होगा, जिसे करों के जरिए अर्जित होने वाले राजस्व को लगभग उतना ही रखने के लिए किया जाएगा।
अरुण जेटली, वित्त मंत्री

एशिया विकास बैंकों के सम्मेलन में हिस्सा लेने जापान पहुंचे जेटली ने यह भी उम्मीद जताई है कि जीएसटी एक जुलाई से लागू हो जाएगी।

उन्होंने कहा, ''जुलाई में इसके लागू होने की संभावना नजर आ रही है, क्योंकि धीरे-धीरे राज्य अपने यहां जीएसटी को मंजूरी दे रहे हैं। मई के आखिर तक करीब सभी राज्यों द्वारा जीएसटी को मंजूरी मिल जाने की उम्मीद है।'' उन्होंने बताया जीएसटी परिषद 18-19 मई को बैठक करेगा, साथ ही उन्होंने कृषि आय पर कर लगाने की अटकलों को भी खारिज किया। जेटली ने कहा, ''पहली बात तो यह कि यह राज्यों का विषय है और केंद्र इस तरह का कोई कर नहीं लगा सकता।''

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.